ETV Bharat / bharat

केमिकल फैक्ट्री में जिंदा जले 6 श्रमिक, परिजनों के विरोध के बाद मुआवजे का ऐलान, धरना समाप्त - Jaipur Tragedy

Fire broke out in chemical factory, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के बस्सी थाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 6 श्रमिक जिंदा जल गए. पुलिस ने श्रमिकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, ग्रामीण आग की चपेट में आकर जान गंवाने वालों के परिजनों को उचित मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ ही अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग पर अड़े थे. वहीं, रविवार को जिला कलेक्टर व कमिश्नर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों और प्रतिनिधिमंडल की बैठक में सहमति बन गई. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर खत्म कर दिया.

Fire broke out in chemical factory
Fire broke out in chemical factory
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 3:46 PM IST

जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बस्सी (जयपुर). जिले के बैनाड़ा क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग झुलस गए. घटना की सूचना पर बस्सी थाना पुलिस और जयपुर से 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर, पुलिस की ओर से 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई. हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे से नाराज ग्रामीणों और परिजन ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. साथ ही परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया था. वहीं, शनिवार देर रात से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए थे. इसके साथ ही परिजनों ने आर्थिक मुआवजे के अलावा घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े थे. ऐसे में एहतियातन मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनात की गई थी. रविवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ धरना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों और प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई.

इस बैठक में सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर खत्म कर दिया. बताया गया कि फैक्ट्री मालिक की तरफ से मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए के साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर के प्रतिनिधि की ओर से 1-1 लाख व सरकार की तरफ से आर्थिक मुआवजा देने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, दो ट्रेलरों में भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले

बॉयलर फटने से लगी आग : बैनाड़ा के आबादी क्षेत्र में शालीमार केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही है. इस फैक्ट्री में रोड व बिल्डिंग निर्माण में काम आने वाले केमिकल को बनाया जाता है. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को फैक्ट्री में करीब 7-8 मजदूर काम कर रहे थे. इस बीच अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. आग के बीच फंसे 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. सभी मृतक स्थानीय थे.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू : मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस पर ACP मुकेश चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना पर दमकल की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

इस घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार बताया जा रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि दो दिन पहले भी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें तीन बच्चों सहित दंपती जिंदा जल गए थे.

जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बस्सी (जयपुर). जिले के बैनाड़ा क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग झुलस गए. घटना की सूचना पर बस्सी थाना पुलिस और जयपुर से 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर, पुलिस की ओर से 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई. हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे से नाराज ग्रामीणों और परिजन ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. साथ ही परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया था. वहीं, शनिवार देर रात से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए थे. इसके साथ ही परिजनों ने आर्थिक मुआवजे के अलावा घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े थे. ऐसे में एहतियातन मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनात की गई थी. रविवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ धरना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों और प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई.

इस बैठक में सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर खत्म कर दिया. बताया गया कि फैक्ट्री मालिक की तरफ से मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए के साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर के प्रतिनिधि की ओर से 1-1 लाख व सरकार की तरफ से आर्थिक मुआवजा देने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, दो ट्रेलरों में भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले

बॉयलर फटने से लगी आग : बैनाड़ा के आबादी क्षेत्र में शालीमार केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही है. इस फैक्ट्री में रोड व बिल्डिंग निर्माण में काम आने वाले केमिकल को बनाया जाता है. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को फैक्ट्री में करीब 7-8 मजदूर काम कर रहे थे. इस बीच अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. आग के बीच फंसे 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. सभी मृतक स्थानीय थे.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू : मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस पर ACP मुकेश चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना पर दमकल की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

इस घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार बताया जा रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि दो दिन पहले भी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें तीन बच्चों सहित दंपती जिंदा जल गए थे.

Last Updated : Mar 24, 2024, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.