रामनगर (उत्तराखंड): प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई. जिसके चपेट में आने से 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जल गई है. फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. उधर, आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित एक दर्जन से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आज भयानक तरीके से भड़क गई और 40 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग उसे बुझा नहीं पाए.
लोगों के आंखों के सामने दुकानें धू-धू कर जल गई. आग और धुएं से पूरा परिसर अंधेरा हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. ऐसे में आग की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. गमीनत रही कि मंदिर आग की चपेट में आने से बच गया.
फिलहाल, अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बता दें कि ये सभी दुकानें प्रसाद विक्रेताओं की थी. जो झोपड़ी के रूप में थी. पहले एक दुकान में आग लगी और धीरे-धीरे उसने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से कितना नुकसान हुआ? अभी इसका कोई आकलन नहीं लगाया जा सका है.
कल से शुरू हो रहे नवरात्रि, आज दुकानें जल गई: कल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, ऐसे में सभी दुकानदारों ने लाखों रुपए का सामान अपनी दुकानों में भरा था, लेकिन आग लगने से सारा सामान जल गया. जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.
पीड़ित प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि वो बुझा भी नहीं पाए. आग से उनके मोबाइल फोन, कुर्सियां, खाद्य सामग्री, प्रसाद आदि के साथ ही पैसे वगैरह सब जलकर राख हो गए. वहीं, अग्निशमन के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-