ETV Bharat / bharat

चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा दुकानें जली - Garjiya Devi Temple Fire - GARJIYA DEVI TEMPLE FIRE

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले गर्जिया देवी मंदिर परिसर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि अभी तक 40 से ज्यादा दुकानें जल गई है. हालांकि, अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है. उधर, दुकानदारों ने नवरात्रि को लेकर सामान भरा था, लेकिन सब जल गया.

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple
गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 5:58 PM IST

गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग

रामनगर (उत्तराखंड): प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई. जिसके चपेट में आने से 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जल गई है. फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. उधर, आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित एक दर्जन से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आज भयानक तरीके से भड़क गई और 40 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग उसे बुझा नहीं पाए.

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple
गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी आग

लोगों के आंखों के सामने दुकानें धू-धू कर जल गई. आग और धुएं से पूरा परिसर अंधेरा हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. ऐसे में आग की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. गमीनत रही कि मंदिर आग की चपेट में आने से बच गया.

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple
आग में जली दुकानें

फिलहाल, अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बता दें कि ये सभी दुकानें प्रसाद विक्रेताओं की थी. जो झोपड़ी के रूप में थी. पहले एक दुकान में आग लगी और धीरे-धीरे उसने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से कितना नुकसान हुआ? अभी इसका कोई आकलन नहीं लगाया जा सका है.

कल से शुरू हो रहे नवरात्रि, आज दुकानें जल गई: कल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, ऐसे में सभी दुकानदारों ने लाखों रुपए का सामान अपनी दुकानों में भरा था, लेकिन आग लगने से सारा सामान जल गया. जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple
गर्जिया देवी मंदिर के नीचे आग

पीड़ित प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि वो बुझा भी नहीं पाए. आग से उनके मोबाइल फोन, कुर्सियां, खाद्य सामग्री, प्रसाद आदि के साथ ही पैसे वगैरह सब जलकर राख हो गए. वहीं, अग्निशमन के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग

रामनगर (उत्तराखंड): प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई. जिसके चपेट में आने से 40 से ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जल गई है. फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. उधर, आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित एक दर्जन से ज्यादा प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आज भयानक तरीके से भड़क गई और 40 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सभी दुकानें जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग उसे बुझा नहीं पाए.

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple
गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी आग

लोगों के आंखों के सामने दुकानें धू-धू कर जल गई. आग और धुएं से पूरा परिसर अंधेरा हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. ऐसे में आग की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. गमीनत रही कि मंदिर आग की चपेट में आने से बच गया.

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple
आग में जली दुकानें

फिलहाल, अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बता दें कि ये सभी दुकानें प्रसाद विक्रेताओं की थी. जो झोपड़ी के रूप में थी. पहले एक दुकान में आग लगी और धीरे-धीरे उसने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से कितना नुकसान हुआ? अभी इसका कोई आकलन नहीं लगाया जा सका है.

कल से शुरू हो रहे नवरात्रि, आज दुकानें जल गई: कल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, ऐसे में सभी दुकानदारों ने लाखों रुपए का सामान अपनी दुकानों में भरा था, लेकिन आग लगने से सारा सामान जल गया. जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.

Fire Broke Out in Garjiya Devi Temple
गर्जिया देवी मंदिर के नीचे आग

पीड़ित प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि वो बुझा भी नहीं पाए. आग से उनके मोबाइल फोन, कुर्सियां, खाद्य सामग्री, प्रसाद आदि के साथ ही पैसे वगैरह सब जलकर राख हो गए. वहीं, अग्निशमन के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 8, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.