मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर समय से प्रदर्शन जारी है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी मनोज जारांगे लंबे समय से धरने पर बैठे हैं. इस दौरान रविवार को उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस पर मराठा आरक्षण का विरोध करने का आरोप लगाया.
मनोज जारांगे ने फड़णवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि देवेंद्र फड़णवीस मुझे मारना चाहते हैं. मनोज जारांगे द्वारा फड़णवीस पर लगाए गए आरोपों के बाद मराठा आरक्षण के लिए किया जा रहा विरोध प्रदर्शन और भी आक्रामक हो गया है. जानकारी के अनुसार मनोज जारांगे ने रविवार को अंतरवाली सराती पर मराठा समाज की बैठक बुलाई.
मराठा समाज के साथ बैठक के बाद मनोज जारांगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान ही उन्होंने मराठा आरक्षण विरोध के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जारांगे ने पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने इस दौरान कहा कि देवेंद्र फड़णवीस मुझे मारना चाहते हैं. मनोज जारांगे के इन आरोपों के बाद मराठा प्रदर्शनकारी अंतरवाली सराती गांव में काफी आक्रामक हो गए. जानकारी के अनुसार मनोज जारांगे मुंबई में देवेंद्र फड़णवीस के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए जाना चाहते हैं. हालांकि उनकी इस योजना को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने मनोज जारांगे को दी चेतावनी
महाराष्ट्र का अंतरिम बजट सोमवार से आ रहा है. इससे पहले राज्य सरकार ने हमेशा की तरह चाय समारोह के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम एकनाथ शिंदे, डीप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार ने विपक्षी पार्टी की आलोचना की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डीप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस पर आरोप लगाने वाले मनोज जारांगे को भी चेतावनी दी. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों को दंडित किया जाएगा.