पुणे: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवनेरी किले पर शिव जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए कल विशेष सत्र बुलाया गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली शिवनेरी किले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवजन्मोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया.
समारोह में उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार समावेशी है. मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. शिवाजी महाराज अखंड हिंदुस्तान के भगवान हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवाजी महाराज सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि अखंड हिंदुस्तान के भगवान हैं.
शिव जयंती पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. शिव जयंती हर उस देश में मनाई जाती है जहां शिव प्रेमी हैं हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'शिवाजी महाराज पराक्रम, साहस, वीरता, त्याग, दूरदर्शिता, सर्वव्यापी हिंदू धर्म के प्रतीक हैं. उन्हें एक युगप्रवर्तक, सर्वश्रेष्ठ प्रशासक, सबके साथ काम करने वाले के रूप में देखा जाता है.
उन्हें कई रूपों में देखा जाता है. वह जितने पवित्र थे उतने ही आधुनिक और वैज्ञानिक भी थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज सभी जाति के लोगों को एक साथ लाए और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं. उन्होंने कहा, 'शिवाजी महाराज ने धर्म और पंथों के बारे में सोचे बिना स्वराज्य बनाया. शिव जयंती मनाने का उद्देश्य यह है कि हर कोई शिवाजी महाराज के एक गुण को अपनाए.