ETV Bharat / bharat

सरकारी स्कूल का कमाल! 41 बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन, अभिभावकों में खुशी की लहर - GPS Kapkot

Government Primary School Kapkot, All India Sainik School Entrance Examination उत्तराखंड में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के चलते ज्यादातर सरकारी स्कूलों पर ताले लटक गए हैं, लेकिन कपकोट का सरकारी स्कूल कमाल दिखा रहा है. इस बार भी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के सभी 41 के 41 बच्चों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई किया है. ऐसे में इन बच्चों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है.

Government Primary School Kapkot
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:35 PM IST

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के 41 बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन

बागेश्वर (उत्तराखंड): सूबे में जहां एक तरफ सरकारी स्कूलों पर समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सफलता के मंत्र गढ़ रहे हैं. जहां एडमिशन लेने के लिए भी बच्चों में मारामारी देखने को मिलती है. इसकी वजह है कि यहां होने वाली पढ़ाई है. ऐसा ही एक सरकारी स्कूल है आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट, जहां एक साथ 41 बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयन हुआ है. जिससे अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

Government Primary School Kapkot
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट में छात्र

कक्षा 5वीं के सभी 41 बच्चों ने क्वालीफाई की परीक्षा: दरअसल, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के पांचवीं कक्षा में 41 बच्चे हैं. सभी बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए परीक्षा दी. खास बात ये रही है कि सभी 41 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश में परीक्षा क्वालीफाई कर ली. जो यह बताता है कि इस स्कूल में किस तरह की शिक्षा दी जाती है. ऐसे में इससे पढ़ाई का स्तर का आकलन भी किया जा सकता है. क्योंकि, एक साथ 41 बच्चों का प्रवेश में परीक्षा क्वालीफाई करना बड़ी बात है.

Government Primary School Kapkot
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट

आयुष्मान शाही ने गणित में लाए 150 में से 150 नंबर: प्राथमिक विद्यालय कपकोट के आयुष्मान शाही ने 300 अंक में 272 अंक हासिल किए हैं. गणित का पूर्णांक 150 है, जिसमें 150 में से 150 नंबर लाए हैं. जबकि, शुभम सती ने 270 अंक और गणित में 147 अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा प्रांजल ऐठानी, राहुल ऐठानी समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Government Primary School Kapkot
प्राथमिक विद्यालय कपकोट में पढ़ाते शिक्षक

प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा खुद पढ़ाते हैं गणित: वहीं, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा ने बताया कि बच्चों को कक्षा एक से तैयार कर रहे हैं. गणित विषय वो खुद पढ़ाते हैं. जबकि, शिक्षक मंजू गढ़िया, हरीश ऐठानी, दीपक ऐठानी, विनीता चंदा, किरन आर्या, विमला का भी पठन पाठन में भरपूर योगदान रहता है. जिस वजह से यहां के छात्र हर प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के 41 बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन

बागेश्वर (उत्तराखंड): सूबे में जहां एक तरफ सरकारी स्कूलों पर समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सफलता के मंत्र गढ़ रहे हैं. जहां एडमिशन लेने के लिए भी बच्चों में मारामारी देखने को मिलती है. इसकी वजह है कि यहां होने वाली पढ़ाई है. ऐसा ही एक सरकारी स्कूल है आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट, जहां एक साथ 41 बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयन हुआ है. जिससे अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

Government Primary School Kapkot
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट में छात्र

कक्षा 5वीं के सभी 41 बच्चों ने क्वालीफाई की परीक्षा: दरअसल, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के पांचवीं कक्षा में 41 बच्चे हैं. सभी बच्चों ने एक साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए परीक्षा दी. खास बात ये रही है कि सभी 41 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश में परीक्षा क्वालीफाई कर ली. जो यह बताता है कि इस स्कूल में किस तरह की शिक्षा दी जाती है. ऐसे में इससे पढ़ाई का स्तर का आकलन भी किया जा सकता है. क्योंकि, एक साथ 41 बच्चों का प्रवेश में परीक्षा क्वालीफाई करना बड़ी बात है.

Government Primary School Kapkot
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट

आयुष्मान शाही ने गणित में लाए 150 में से 150 नंबर: प्राथमिक विद्यालय कपकोट के आयुष्मान शाही ने 300 अंक में 272 अंक हासिल किए हैं. गणित का पूर्णांक 150 है, जिसमें 150 में से 150 नंबर लाए हैं. जबकि, शुभम सती ने 270 अंक और गणित में 147 अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा प्रांजल ऐठानी, राहुल ऐठानी समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Government Primary School Kapkot
प्राथमिक विद्यालय कपकोट में पढ़ाते शिक्षक

प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा खुद पढ़ाते हैं गणित: वहीं, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा ने बताया कि बच्चों को कक्षा एक से तैयार कर रहे हैं. गणित विषय वो खुद पढ़ाते हैं. जबकि, शिक्षक मंजू गढ़िया, हरीश ऐठानी, दीपक ऐठानी, विनीता चंदा, किरन आर्या, विमला का भी पठन पाठन में भरपूर योगदान रहता है. जिस वजह से यहां के छात्र हर प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 19, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.