ETV Bharat / bharat

यात्रीगण ध्यान दें! होली स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली, जल्द करें नहीं तो शुरू हो जाएगी मारामारी - railway news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 7:19 AM IST

होली स्पेशल ट्रेनों में अभी भी कई सीटें खाली हैं. चलिए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में.

asdf
asdf

लखनऊः होली के दौरान चलाई जा रही होली स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से जारी होली स्पेशल ट्रेनों में 22, 23 और 24 मार्च को काफी सीटें खाली हैं. यात्री नियमित ट्रेनों की वेटिंग के कारण विशेष ट्रेनों में खाली सीटों पर आरक्षण कराकर अपने सफर को आसान बना सकते हैं. गोमतीनगर, मऊ, बनारस, गोरखपुर, टनकपुर से अमृतसर, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पुणे के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं.


इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें

  • गोमती नगर से 23, 25, 27 व 31 मार्च को चलने वाली 05012 गोमतीनगर-छपरा विशेष ट्रेन में
  • गोमती नगर से 22 व 26 मार्च को चलने वाली 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन में
  • गोरखपुर से 24, 29 और 31 मार्च को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल ट्रेन में.
  • गोरखपुर से 27 मार्च को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन में.
  • गोरखपुर से 29 मार्च को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन में
  • गोरखपुर से 23 मार्च को चलने वाली 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष ट्रेन में

    जयनगर-अमृतसर ट्रेन नहीं आएगी लखनऊ
    लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंड पर जाफरगंज-अकबरपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ियों के रास्ते बदले गए हैं. इनमें जयनगर से 22 मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन लखनऊ नहीं आएगी. बदले में छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

    26 से लखनऊ-देहरादून वंदे भारत के चलते ट्रेनों का समय बदला
    लखनऊ. रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 22545/22546 लखनऊ जं.-देहरादून-लखनऊ जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस का 26 मार्च से सप्ताह में छह दिन सोमवार को छोड़कर संचालन करने जा रहा है. इस वजह से इस रेल खंड पर चार ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव किया गया है. इनमें मुजफ्फरपुर से 25 मार्च को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस और गोरखपुर से 27 मार्च को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचने के समय 10 मिनट पहले कर दिया गया है. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 27 मार्च से चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस और जालंधर से 31 मार्च से चलने वाली 22552 जालंधर-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस, दिल्ली से 31 मार्च से चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 26 मार्च को चलने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 26 मार्च को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के समय में दो मिनट पहले ट्रेन रवाना होकर मंजिल तक पहुंचेगी.

    गोमतीनगर-साबरमती-गोमतीनगर विशेष ट्रेन
    रेलवे प्रशासन ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 09405/09406 अपडाउन साबरमती-गोमतीनगर-साबरमती का संचालन साबरमती से 22 मार्च दिन शुक्रवार को और गोमतीनगर से 24 मार्च दिन रविवार को एक फेरे के लिए चलाया जाएगा. साबरमती से यह ट्रेन रात 10 बजे चलकर अगले दिन रात ऐशबाग सवा 10 बजे और गोमतीनगर साढ़े 10 बजे पहुंचेगी. वापसी में गोमतीनगर से 24 मार्च को सुबह छह बजे और ऐशबाग से 6:40 बजे चलकर अगले दिन सुबह सात बजे साबरमती पहुंचेगी.




    अमृतसर-बिहार-अमृतसर के बीच विशेष ट्रेन
    रेलवे प्रशासन अमृतसर-बिहार-अमृतसर के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन 22 और 23 मार्च को चलाने जा रहा है. ट्रेन नंबर 04534 सरहिंद जं. से जयनगर के बीच 22 मार्च को रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ मध्यरात्रि 1:55 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04533 जयनगर से 23 मार्च को रात साढ़े 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम पांच बजे लखनऊ होकर तीसरे दिन तड़के सवा पांच बजे जयनगर पहुंचेगी.

लखनऊः होली के दौरान चलाई जा रही होली स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से जारी होली स्पेशल ट्रेनों में 22, 23 और 24 मार्च को काफी सीटें खाली हैं. यात्री नियमित ट्रेनों की वेटिंग के कारण विशेष ट्रेनों में खाली सीटों पर आरक्षण कराकर अपने सफर को आसान बना सकते हैं. गोमतीनगर, मऊ, बनारस, गोरखपुर, टनकपुर से अमृतसर, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पुणे के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं.


इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें

  • गोमती नगर से 23, 25, 27 व 31 मार्च को चलने वाली 05012 गोमतीनगर-छपरा विशेष ट्रेन में
  • गोमती नगर से 22 व 26 मार्च को चलने वाली 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन में
  • गोरखपुर से 24, 29 और 31 मार्च को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल ट्रेन में.
  • गोरखपुर से 27 मार्च को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन में.
  • गोरखपुर से 29 मार्च को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन में
  • गोरखपुर से 23 मार्च को चलने वाली 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष ट्रेन में

    जयनगर-अमृतसर ट्रेन नहीं आएगी लखनऊ
    लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंड पर जाफरगंज-अकबरपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ियों के रास्ते बदले गए हैं. इनमें जयनगर से 22 मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन लखनऊ नहीं आएगी. बदले में छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

    26 से लखनऊ-देहरादून वंदे भारत के चलते ट्रेनों का समय बदला
    लखनऊ. रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 22545/22546 लखनऊ जं.-देहरादून-लखनऊ जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस का 26 मार्च से सप्ताह में छह दिन सोमवार को छोड़कर संचालन करने जा रहा है. इस वजह से इस रेल खंड पर चार ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव किया गया है. इनमें मुजफ्फरपुर से 25 मार्च को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस और गोरखपुर से 27 मार्च को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचने के समय 10 मिनट पहले कर दिया गया है. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 27 मार्च से चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस और जालंधर से 31 मार्च से चलने वाली 22552 जालंधर-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस, दिल्ली से 31 मार्च से चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 26 मार्च को चलने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 26 मार्च को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के समय में दो मिनट पहले ट्रेन रवाना होकर मंजिल तक पहुंचेगी.

    गोमतीनगर-साबरमती-गोमतीनगर विशेष ट्रेन
    रेलवे प्रशासन ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 09405/09406 अपडाउन साबरमती-गोमतीनगर-साबरमती का संचालन साबरमती से 22 मार्च दिन शुक्रवार को और गोमतीनगर से 24 मार्च दिन रविवार को एक फेरे के लिए चलाया जाएगा. साबरमती से यह ट्रेन रात 10 बजे चलकर अगले दिन रात ऐशबाग सवा 10 बजे और गोमतीनगर साढ़े 10 बजे पहुंचेगी. वापसी में गोमतीनगर से 24 मार्च को सुबह छह बजे और ऐशबाग से 6:40 बजे चलकर अगले दिन सुबह सात बजे साबरमती पहुंचेगी.




    अमृतसर-बिहार-अमृतसर के बीच विशेष ट्रेन
    रेलवे प्रशासन अमृतसर-बिहार-अमृतसर के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन 22 और 23 मार्च को चलाने जा रहा है. ट्रेन नंबर 04534 सरहिंद जं. से जयनगर के बीच 22 मार्च को रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ मध्यरात्रि 1:55 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04533 जयनगर से 23 मार्च को रात साढ़े 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम पांच बजे लखनऊ होकर तीसरे दिन तड़के सवा पांच बजे जयनगर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः बनारस: महाश्मशान मणिकर्णिका पर मसान की होली में उमड़ा जनसैलाब, जलती चिताओं के बीच खेली गई भस्म से होली

ये भी पढ़ेंः इस बार हाई राइज बिल्डिंग में भी बनेंगे वोटिंग बूथ, सीनियर सिटीजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.