ETV Bharat / bharat

जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

झारखंड के जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां पर दो लोगों के ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.

12 people killed in Jamtara
12 people killed in Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 10:18 PM IST

एसडीओ का बयान

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिला में विद्यासागर और कलाझरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक काला झरिया के पास भागलपुर से यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस तकनीकी कारण से रुकी हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन से उतर गए थे, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आसनसोल से बैद्यनाथधाम जानेवाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए.

स्पॉट पर मौजूद ईटीवी भारत के रिपोर्टर के मुताबिक दो लाशें बरामद हो चुकीं हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की दो से अधिक हो सकती है. पूरे इलाके में चीख पुकार मची हुई है.

अंग एक्सप्रेस को काशीटांड़ हॉल्ट पर लाकर खड़ा कर दिया गया है. अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन को रोक दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से घटनास्थल से काफी दूर तक खोजबीन की जा रही है कि कहीं और लोग भी तो चपेट में नहीं आ गए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही जामताड़ा के एसडीओ अनंत कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि अब तक दो लोगों का शव बरामद हुआ है. संभव है कि कुछ लोग अपने स्तर से आसपास के अस्पतालों में ले जाए गए हों. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे से संपर्क कर एक हेल्पलाइन नंबर बहुत जल्द जारी किया जाएगा. वहीं देर शाम डीआरएम घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया.

Helpline no for VDS incident

ASN(Asansol)- 7679523874, 6294423832

JMT(Jamtara)-9199605431, 9641823882

(CRJ- Chittaranjan)- 9641923814

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स संवेदना जताे हुए लिखा है कि "जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने जामताड़ा उपायुक्त को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य जारी रखें, साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन जामताड़ा को घायलों के उचित इलाज हेतु अस्पतालों में व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में रेल हादसाः बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, 7 लोग घायल

बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन

एसडीओ का बयान

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिला में विद्यासागर और कलाझरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक काला झरिया के पास भागलपुर से यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस तकनीकी कारण से रुकी हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन से उतर गए थे, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आसनसोल से बैद्यनाथधाम जानेवाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए.

स्पॉट पर मौजूद ईटीवी भारत के रिपोर्टर के मुताबिक दो लाशें बरामद हो चुकीं हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की दो से अधिक हो सकती है. पूरे इलाके में चीख पुकार मची हुई है.

अंग एक्सप्रेस को काशीटांड़ हॉल्ट पर लाकर खड़ा कर दिया गया है. अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन को रोक दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से घटनास्थल से काफी दूर तक खोजबीन की जा रही है कि कहीं और लोग भी तो चपेट में नहीं आ गए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही जामताड़ा के एसडीओ अनंत कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि अब तक दो लोगों का शव बरामद हुआ है. संभव है कि कुछ लोग अपने स्तर से आसपास के अस्पतालों में ले जाए गए हों. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे से संपर्क कर एक हेल्पलाइन नंबर बहुत जल्द जारी किया जाएगा. वहीं देर शाम डीआरएम घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया.

Helpline no for VDS incident

ASN(Asansol)- 7679523874, 6294423832

JMT(Jamtara)-9199605431, 9641823882

(CRJ- Chittaranjan)- 9641923814

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स संवेदना जताे हुए लिखा है कि "जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने जामताड़ा उपायुक्त को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य जारी रखें, साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन जामताड़ा को घायलों के उचित इलाज हेतु अस्पतालों में व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में रेल हादसाः बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, 7 लोग घायल

बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन

Last Updated : Feb 28, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.