पटना: उन्नाव सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में बिहार के कई यात्री शामिल हैं. हादसे में मोतिहारी के 6 और शिवहर के 2 लोगों की जान गई है. इस घटना में 19 यात्री घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.
बिहार से दिल्ली जा रही थी बस: घटना बुधवार की सुबह 5:15 बजे की बताई जा रही है. हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है. उन्नाव के डीएम गौरांग राठी ने बताया कि बिहार से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी.
मरने वालों में ज्यादातर बिहार के रहने वाले: इस हादसे में जिन 18 लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले हैं. इनमें मोतिहारी के असफाक (42), मुनचुन खातून (38), मोहम्मद इस्लाम (35), कमरून निशा (30), गुलनाज खातून (12) और सोहैल (3) शामिल है. ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इसके अलावे शिवहर और सीतामढ़ी के भी यात्रियों की मौत हुई है, जिनकी पहचान की जा रही है.
क्या बोले मोतिहारी डीएम?: इस बारे में मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा, 'घटना की जानकारी मिली है. इस संबंध में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है. मोतिहारी के 6-9 लोगों की मौत की सूचना मिली है. इसमें सभी मृतक फेनहारा थाना क्षेत्र के फेनहारा पूर्वी और इजोरबाड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.'
हेल्पलाइन नंबर जारी: उन्नाव बस हादसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 9651432703, 9454417447, 8081211297, 0515-2970766, 0515-2970767 और टोल फ्री नंबर 1077 पर मृतकों और घायलों के बारे में परिजन जानकारी ले सकते हैं.
नीतीश कुमार ने जताया दुख: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्नाव हादसे पर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें. साथ ही दुर्घटना में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना भी की.
पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही पीएम ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Unnao. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/rZDoM9sqeY
— PMO India (@PMOIndia) July 10, 2024
कैसे हुआ हादसा?: बताया जाता है कि डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के मोतिहारी से दिल्ली के लिए खुली थी. आज सुबह 5.15 बजे बस जैसे ही उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार टैंकर (दूध से भरा वाहन) ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.