इम्फाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या की निंदा की. उन्होंने इसे उग्रवादियों का कृत्य करार दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का यह कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है. बीरेन सिंह ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने की भी बात कही. साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
बता दें कि मणिपुर के काकचिंग जिले में आतंकवादियों ने बिहार के दो युवा भाइयों सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के निवासी थे.
I strongly condemn the brutal killing of young brothers, Sunalal Kumar (18) and Dasharat Kumar (17), from Bihar in Kakching district, Manipur. This act of terrorism is a direct assault on our values, and my deepest condolences go out to their grieving families.
— N. Biren Singh (@NBirenSingh) December 15, 2024
In this crucial…
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटना की निंदा की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा, 'इस कृत्य से राज्य को अस्थिर करने की एक बड़ी साजिश होने की आशंका है. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर हम इस आशंका को नजरअंदाज़ नहीं कर सकते कि यह भयानक अपराध हमारे राज्य को अस्थिर करने और इसे अराजकता की ओर धकेलने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. हमें इन विनाशकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भय और असुरक्षा पैदा करने में सफल न हों.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा जा सकता है. सीएम बीरेन सिंह ने कहा, 'प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
अगर जरूरत पड़ी तो निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया जाएगा.' इस बीच, सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को मृतक के परिवार को नियमानुसार लाभ प्रदान करने और दोनों लोगों को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया.