ETV Bharat / bharat

मणिपुर: असम राइफल्स ने इंफाल में ऑपरेशन जल राहत शुरू किया - Manipur flood

author img

By ANI

Published : Jul 4, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 11:45 AM IST

Assam Rifles launch Operation Jal Raahat in Imphal: मणिपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. भारी बारिश और नदियों के उफान से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. प्रभावित लोगों के राहत बचाव में असम राइफल्स अहम भूमिका निभा रहा है.

Assam Rifles launch Operation Jal Raahat in Imphal
असम राइफल्स ने ऑपरेशन जल राहत शुरू किया (ANI)

इंफाल: असम राइफल्स ने बाढ़ से बचाव के लिए मणिपुर में ऑपरेशन जल राहत शुरू किया है. असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि 2 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे से हेल्पलाइन नंबर 7075578116 के साथ बाढ़ नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है. इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व और थौबल जिलों से जलभराव और नदियों के उफान से बाढ़ आने खबरें मिली हैं.

मंगलवार को नागरिक प्रशासन की मांग पर इंफाल के न्यू चेकन और महाबली मंदिर में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) की दो टुकड़ियां तैनात की गई. अर्धसैनिक बल ने कहा कि असम राइफल्स की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 550 नागरिकों को सुरक्षित बचाया गया और इंफाल नदी के आस-पास के इलाकों में पानी के बहाव को रोका गया.

असम राइफल्स ने कहा कि बचाए गए लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना की गई है. इससे पहले सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति के बीच असम राइफल्स ने बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन सेवर (Operation Saviour ) शुरू किया था.

विजयपुर, धरमपुर, मुडोई, सृष्टिपुर, हंथी मारा बील और चौखाम के दूरदराज के गांवों से करीब 500 नागरिकों को बचाया गया. नमसई और चांगलांग जिलों में भारी वर्षा के कारण असम राइफल्स ने नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके अस्थायी शिविर और आश्रय स्थल बनाए. साथ ही आपातकालीन राशन, भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई.

ये भी पढ़ें- असम में बाढ़ के कारण तबाही क्यों मची, जानें वजह

इंफाल: असम राइफल्स ने बाढ़ से बचाव के लिए मणिपुर में ऑपरेशन जल राहत शुरू किया है. असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि 2 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे से हेल्पलाइन नंबर 7075578116 के साथ बाढ़ नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है. इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व और थौबल जिलों से जलभराव और नदियों के उफान से बाढ़ आने खबरें मिली हैं.

मंगलवार को नागरिक प्रशासन की मांग पर इंफाल के न्यू चेकन और महाबली मंदिर में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) की दो टुकड़ियां तैनात की गई. अर्धसैनिक बल ने कहा कि असम राइफल्स की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 550 नागरिकों को सुरक्षित बचाया गया और इंफाल नदी के आस-पास के इलाकों में पानी के बहाव को रोका गया.

असम राइफल्स ने कहा कि बचाए गए लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना की गई है. इससे पहले सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति के बीच असम राइफल्स ने बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन सेवर (Operation Saviour ) शुरू किया था.

विजयपुर, धरमपुर, मुडोई, सृष्टिपुर, हंथी मारा बील और चौखाम के दूरदराज के गांवों से करीब 500 नागरिकों को बचाया गया. नमसई और चांगलांग जिलों में भारी वर्षा के कारण असम राइफल्स ने नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके अस्थायी शिविर और आश्रय स्थल बनाए. साथ ही आपातकालीन राशन, भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई.

ये भी पढ़ें- असम में बाढ़ के कारण तबाही क्यों मची, जानें वजह
Last Updated : Jul 4, 2024, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.