बेंगलुरु: कर्नाटक के रामनगर स्थित मगदी में 5 साल पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगा दिया था. आरोपी को हाल ही में पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक अन्य मामले की जांच कर रहे थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपने दोस्त की पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी किरण ने पांच साल बाद अपनी पत्नी की हत्या के मामले का खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक किरण ने पांच साल पहले पुलिस, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को यह कहकर गुमराह किया था उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.
बता दें कि बीते 12 अगस्त को इलाके में दिव्या नामक महिला की हत्या के सिलसिले में संदेह के घेरे में आया था. दिव्या मुख्य संदिग्ध उमेश की पत्नी थी. पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं ने किरण की बैकग्राउंड की जांच की और उसके वैवाहिक हिस्ट्री के बारे में पूछा.
आरोपी का पांच साल का बच्चा
किरण ने दावा किया कि वह शादीशुदा है और उसका पांच साल का बच्चा है, लेकिन उसकी पत्नी पूजा कई साल पहले किसी और के साथ भाग गई थी. उसने यह भी बताया कि उसने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, जांचकर्ता इस बात से सहमत नहीं थे और उन्हें ऐसी किसी शिकायत का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.
कैसे हुए खुलासा?
जब उससे आगे पूछताछ की गई तो उसने दावा किया कि उसने कुछ दोस्तों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जब उसकी सास से पूछताछ की, तो उन्होंने खुलासा किया कि किरण ने उन्हें बताया था कि उनकी बेटी लापता हो गई.
2019 में की थी पत्नी की हत्या
आगे की पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि किरण ने 2019 में पूजा की हत्या कर दी थी, उसे शक था कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके बाद उसने उसके शव को गांव के बाहरी इलाके में दफना दिया.
पकड़े जाने के डर से किरण ने दो साल बाद शव को खोदकर निकाला और जला दिया. मगदी पुलिस ने दफन स्थल से दांत, हड्डियां और बालों के नमूने बरामद किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.