हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में आज शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने झकझोर कर रख दिया. जानकारी के मुताबिक एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की फिर उसके बाद आत्महत्या कर ली. इसके घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. वहीं, खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला 41 वर्षीय सिराज पिछले छह साल से यहां हैदराबाद में रहता था और बेगमबाजार में एक चूड़ी की दुकान पर काम करता था. अभी एक महीने पहले ही वह अपनी पत्नी एलिया (35) और दो बेटों को लेकर आया था. पत्नी पर शक के चलते गुरुवार देर रात सिराज और एलिया के बीच तेज बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई. आज शुक्रवार सुबह सिराज ने एलिया और अपने छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने भी घर में लगे पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.
इस पूरी घटना को सिराज के बड़े बेटे ने देख लिया और वह डर गया. वह भागकर सिराज के साथियों के पास गया और पूरी बात बताई. उसके साथियों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि दोनों के शव पड़े मिले और सिराज का शव पंखे से लटका मिला. वहीं, पास में ही पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें महत्वपूर्ण बातें पता चली हैं.
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में सिराज ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह किया है. जिसके चलते उसने हत्या की बात स्वीकारी है. उसने खेद व्यक्त करते हुए अपने माता-पिता से माफी मांगी है. मौके पर पहुंचे एबिड्स डिवीजन के एसीपी चंद्रशेखर ने बताया कि परिवार एक महीने पहले ही उत्तर प्रदेश से यहां आया था और सिराज काफी परेशान था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल से फोरेंसिक टीम सबूत जुटाने रही है.
पड़ोसियों को इस घटना ने हैरत में डाल दिया है. पड़ोसियों ने बताया कि सिराज काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति था. वह किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था. पुलिस ने संदेह जताते हुए कहा कि पारिवारिक विवाद और सिराज का अपनी पत्नी पर शक इस घटना की मुख्य वजह हो सकती है. वहीं, फैजाबाद में भी पुलिस जांच कर रही है.