ETV Bharat / bharat

पत्नी से तलाक का दोषी मानता था पिता को, उतारा मौत के घाट फिर 5 साल के बेटे साथ की खुदकुशी - Murder And Suicide in Pali - MURDER AND SUICIDE IN PALI

Man Killed Father, पाली में पारिवारिक विवाद में तीन पीढ़ियां खत्म हो गईं. एक युवक ने पिता की हत्या के बाद अपने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली.

Murder And Suicide in Pali
पाली में हत्या और खुदकुशी (ETV Bharat Pali)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 3:30 PM IST

Updated : May 9, 2024, 4:11 PM IST

पाली एएसपी विपिन शर्मा (ETV Bharat Pali)

पाली. जिले के रोहट उपखंड के जैतपुर थाना इलाके में बुधवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया. इलाके के कुल थाना गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने अपने पांच साल के बेटे के साथ खुदकुशी कर ली.

पाली एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने देर रात इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस वारदात के बाद रात 3 बजे तक रेस्क्यू कर पिता पुत्र के शव को तालाब से निकाला गया. फिलहाल शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले में सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी और थानाधिकारी राजेंद्र सिंह जांच कर रहे हैं.

पढ़ें. पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, थाने पर घर की चाबी देकर बोला - मैंने मार दिया

पिता-पुत्र के शव निकालने में लगा वक्त : पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचने के बाद मृतक के पुत्र और पौत्र के बारे में जानकारी मांगी. वे दोनों मौके पर नहीं मिले. इसके बाद पूछताछ में सामने आया कि किसी ने दोनों को तालाब की तरफ जाते देखा था. पुलिस ने दोनों की तलाश में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रात को तीन बजे शव तालाब से बाहर निकाले. शवों को पाली के बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. घटनाक्रम के पीछे की घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कुलथाना निवासी प्रकाश पटेल का कुछ दिनों पहले ही सामाजिक स्तर पर पत्नी के साथ तलाक हुआ था. इसको लेकर प्रकाश मानसिक रूप से परेशान था और इसका दोषी अपने पिता दुर्गाराम पटेल की मानता था. इस सिलसिले में बुधवार को उसने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर पांच साल के बेटे के साथ खुदकुशी कर ली.

पाली एएसपी विपिन शर्मा (ETV Bharat Pali)

पाली. जिले के रोहट उपखंड के जैतपुर थाना इलाके में बुधवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया. इलाके के कुल थाना गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने अपने पांच साल के बेटे के साथ खुदकुशी कर ली.

पाली एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने देर रात इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस वारदात के बाद रात 3 बजे तक रेस्क्यू कर पिता पुत्र के शव को तालाब से निकाला गया. फिलहाल शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले में सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी और थानाधिकारी राजेंद्र सिंह जांच कर रहे हैं.

पढ़ें. पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, थाने पर घर की चाबी देकर बोला - मैंने मार दिया

पिता-पुत्र के शव निकालने में लगा वक्त : पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचने के बाद मृतक के पुत्र और पौत्र के बारे में जानकारी मांगी. वे दोनों मौके पर नहीं मिले. इसके बाद पूछताछ में सामने आया कि किसी ने दोनों को तालाब की तरफ जाते देखा था. पुलिस ने दोनों की तलाश में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रात को तीन बजे शव तालाब से बाहर निकाले. शवों को पाली के बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. घटनाक्रम के पीछे की घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कुलथाना निवासी प्रकाश पटेल का कुछ दिनों पहले ही सामाजिक स्तर पर पत्नी के साथ तलाक हुआ था. इसको लेकर प्रकाश मानसिक रूप से परेशान था और इसका दोषी अपने पिता दुर्गाराम पटेल की मानता था. इस सिलसिले में बुधवार को उसने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर पांच साल के बेटे के साथ खुदकुशी कर ली.

Last Updated : May 9, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.