हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों की लाश मिली है. तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. बताया जा रहा है कि पहले व्यक्ति ने अपनी सास व पत्नी को गोली मारी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी के साथ रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि राजीव अरोड़ा दिल्ली से अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे, वो दिल्ली में ही रहते थे. वैसे राजीव अरोड़ा मूल रूप से हरिद्वार के आर्य नगर ज्वालापुर के रहने वाले हैं.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक राजीव अरोड़ा के किराएदारों ने पुलिस को सूचना दी थी कि नीचे कमरे से गोली चलने की आवाज आई है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद था. इसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुई.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक कमरे में तीन लोगों की लाश पड़ी हुई थी. मरने वाले में राजीव आरोड़ है, जिनकी उम्र करीब 60 साल है. इसके अलावा राजीव अरोड़ा की पत्नी सुनीता और सास शकुन्तला की लाश भी कमरे में मिली है. प्रथम दृष्टया पुलिस के अनुसार राजीव अरोड़ा ने पहले पत्नी और सास की हत्या की और फिर सुसाइड किया. हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी चीजें क्लियर हो पाएगी.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि राजीव अरोड़ा कल रविवार को ही दिल्ली से आए थे. पति-पत्नी दोनों दिल्ली में ही रहते है. मृतकों के परिजन आ रहे है. उनसे भी जानकारी ली जाएगी. राजीव अरोड़ा ने इस तरह का कदम क्यों उठाया? पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वो सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही इस मामले पर स्षप्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
पढ़ें--