ETV Bharat / bharat

केला खाकर, पानी पीकर बनाई अलग पहचान! केरल के इस परिवार के नाम है 'अनोखा' गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड - GUINNESS WORLD RECORD ACHIEVERS

केरल में एक ऐसा परिवार है, जिन्होंने कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. अब वे ग्लोबल पहचान बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2024, 7:18 PM IST

मलप्पुरम: क्या होगा अगर एक पूरा परिवार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हो जाए. केरल के मलप्पुरम जिले में एक ऐसा ही परिवार है जिनके नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिले के मंजेरी इलाके के रहने वाले सलीम और उनके परिवार ने इस साल गिनीज फैमिली ऑफ इंडिया बनने के लिए ऐसे तरीके और चैलेंज अपनाए हैं, उनके बारे में सुनकर आप सचमुच हैरान रह जाएंगे.

खबर यह है कि, अब मलप्पुरम के रहने वाले सलीम पदवन्ना और उनका परिवार गिनीज फैमिली ऑफ वर्ल्ड बनने की तैयारी कर रहा है. केरल के रहने वाले सलीम के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. सलीम ने 9 इंच लंबे और 135 ग्राम वजन वाले केले को बिना हाथ लगाए 17.82 सेकंड में खाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

क्या आप केले को बिना हाथ से छुए मुंह से छीलकर खा सकते हैं?
सलीम ने बिना हाथ लगाए केला खाने का सबसे तेज समय 2021 में इंग्लैंड की लीह शट्टकेवर द्वारा बनाया गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक किया है, जिन्होंने 20.33 सेकंड में केला खाने का रिकॉर्ड बनाया था. सलीम ने लगातार कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इडुक्की के पीरुमेदु में एक प्रयास में केला खाकर यह रिकॉर्ड हासिल किया.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

रिकॉर्ड तोड़ना और फिर से उसे हासिल करना सलीम के लिए कितना आसान?
इस साल की शुरुआत में कन्नूर के मूल निवासी फवाज ने सलीम का रिकॉर्ड तोड़ा था. फवाज ने 'बिना हाथ के केले खाने का सबसे तेज़ समय' श्रेणी में 9.7 सेकंड में प्रतियोगिता पूरी करके रिकॉर्ड तोड़ा था. लेकिन 30 जुलाई 2024 को आयोजित प्रतियोगिता में सलीम ने अपना खोया हुआ रिकॉर्ड फिर से हासिल कर लिया. सलीम ने प्रतियोगिता को 8.57 सेकंड में पूरा करके अपना रिकॉर्ड फिर से हासिल किया. खोया हुआ रिकॉर्ड फिर से हासिल करने में सक्षम होने से सलीम को फिर से प्रेरणा मिली. इसके साथ ही सलीम और भी नए प्रयोग करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

2023 में गिनीज की उपलब्धि
सलीम वो शख्स हैं जिन्होंने फल खाकर ही नहीं बल्कि पानी पीकर भी रिकॉर्ड बनाया है. बच्चों के लिए दूध की बोतल के निप्पल से पानी पीने की श्रेणी में भी सलीम ने उपलब्धि हासिल की. उन्हें इस श्रेणी में जीत साल 2023 में मिली थी. सलीम ने निप्पल से 34.17 सेकंड में 2.5 लीटर पानी पीया था. इस उपलब्धि ने 2023 में एक मलेशियाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सलीम सिर्फ पानी पीने में ही नहीं बल्कि हाथ में चक्का घुमाने में भी नंबर वन रहे. सलीम ने 30 सेकंड में 151 बार चक्का घुमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

सलीम के बच्चे भी गिनीज अचीवर्स हैं
सलीम के परिवार के लिए गिनीज अचीवर्स कोई नई बात नहीं है. इसकी वजह यह है कि, सलीम के दोनों बच्चे गिनीज अचीवर्स हैं. उनकी बेटी जुवैरिया ने अपने सिर पर हाथ रखकर बाएं कोहनी और दाएं घुटने के साथ-साथ दाएं कोहनी और बाएं घुटने के बल पर कदम उठाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. जुवैरिया की प्रगति 54 कदम थी. इसने यूरोप के 16 कदमों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जुवैरिया ने यह उपलब्धि मार्च 2024 में हासिल की.

सलीम की एक और बेटी आयशा सुल्ताना भी गिनीज रिकॉर्ड होल्डर हैं. सुल्ताना ने किताबों को वर्णमाला क्रम में सबसे कम समय में व्यवस्थित करके यह उपलब्धि हासिल की. सुल्ताना ने 16.50 सेकंड में प्रतियोगिता पूरी कर रिकॉर्ड तोड़ा.

केरल में गिनीज परिवार
पिता और बच्चों के गिनीज रिकॉर्ड हासिल करने के साथ ही सलीम का परिवार अब गिनीज परिवार बन गया है. सलीम की इच्छा है कि, उनकी पत्नी और बहू भी इस उपलब्धि के काबिल बनें. इसके लिए सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उनकी पत्नी एमसी रशीदा मोस्ट स्टेपअप कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. इस बीच सलीम नए-नए इवेंट भी आजमा रहे हैं. नया प्रयोग टमाटर काटने का है.

मौजूदा रिकॉर्ड एक मिनट में 24 टमाटर काटने का है. सलीम इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वह बिना छुए सबसे कम समय में कपकेक खाने की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह उन इवेंट में भी अपना स्तर सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, जिनमें वह पहले ही रिकॉर्ड जीत चुके हैं. इसके लिए वह हाथ में चक्का घुमाने और कम से कम समय में 120 ग्राम वजन के अधिक केले खाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं.

गिनीज के 68 साल के इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धा में उपलब्धि हासिल करने वाले सलीम केरल के 65वें और मलप्पुरम जिले के तीसरे व्यक्ति हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारकों के संगठन ऑल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स केरल (आगरा) के प्रदेश अध्यक्ष गिनीज साथर अदूर ने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारकों की उपलब्धियां सिर्फ व्यक्तिगत नहीं हैं, बल्कि हर भारतीय की हैं. उन्होंने कहा कि सलीम की प्रतिभा देश की प्रतिभा को भी दर्शाती है.

सलीम का कहना है कि, "दूसरों से सीखने का मतलब है दूसरों को अपनी सीख का हिस्सा बनाना. यह एक सम्मान की बात है. अगर आप गिनीज में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको गंभीर, साहसिक और मजेदार चीजें आजमानी होंगी. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो सब कुछ संभव है."

ये भी पढ़ें: भारतीय लड़के ने बनाया रूबिक क्यूब सॉल्व करने का रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

मलप्पुरम: क्या होगा अगर एक पूरा परिवार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हो जाए. केरल के मलप्पुरम जिले में एक ऐसा ही परिवार है जिनके नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिले के मंजेरी इलाके के रहने वाले सलीम और उनके परिवार ने इस साल गिनीज फैमिली ऑफ इंडिया बनने के लिए ऐसे तरीके और चैलेंज अपनाए हैं, उनके बारे में सुनकर आप सचमुच हैरान रह जाएंगे.

खबर यह है कि, अब मलप्पुरम के रहने वाले सलीम पदवन्ना और उनका परिवार गिनीज फैमिली ऑफ वर्ल्ड बनने की तैयारी कर रहा है. केरल के रहने वाले सलीम के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. सलीम ने 9 इंच लंबे और 135 ग्राम वजन वाले केले को बिना हाथ लगाए 17.82 सेकंड में खाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

क्या आप केले को बिना हाथ से छुए मुंह से छीलकर खा सकते हैं?
सलीम ने बिना हाथ लगाए केला खाने का सबसे तेज समय 2021 में इंग्लैंड की लीह शट्टकेवर द्वारा बनाया गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक किया है, जिन्होंने 20.33 सेकंड में केला खाने का रिकॉर्ड बनाया था. सलीम ने लगातार कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इडुक्की के पीरुमेदु में एक प्रयास में केला खाकर यह रिकॉर्ड हासिल किया.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

रिकॉर्ड तोड़ना और फिर से उसे हासिल करना सलीम के लिए कितना आसान?
इस साल की शुरुआत में कन्नूर के मूल निवासी फवाज ने सलीम का रिकॉर्ड तोड़ा था. फवाज ने 'बिना हाथ के केले खाने का सबसे तेज़ समय' श्रेणी में 9.7 सेकंड में प्रतियोगिता पूरी करके रिकॉर्ड तोड़ा था. लेकिन 30 जुलाई 2024 को आयोजित प्रतियोगिता में सलीम ने अपना खोया हुआ रिकॉर्ड फिर से हासिल कर लिया. सलीम ने प्रतियोगिता को 8.57 सेकंड में पूरा करके अपना रिकॉर्ड फिर से हासिल किया. खोया हुआ रिकॉर्ड फिर से हासिल करने में सक्षम होने से सलीम को फिर से प्रेरणा मिली. इसके साथ ही सलीम और भी नए प्रयोग करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

2023 में गिनीज की उपलब्धि
सलीम वो शख्स हैं जिन्होंने फल खाकर ही नहीं बल्कि पानी पीकर भी रिकॉर्ड बनाया है. बच्चों के लिए दूध की बोतल के निप्पल से पानी पीने की श्रेणी में भी सलीम ने उपलब्धि हासिल की. उन्हें इस श्रेणी में जीत साल 2023 में मिली थी. सलीम ने निप्पल से 34.17 सेकंड में 2.5 लीटर पानी पीया था. इस उपलब्धि ने 2023 में एक मलेशियाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सलीम सिर्फ पानी पीने में ही नहीं बल्कि हाथ में चक्का घुमाने में भी नंबर वन रहे. सलीम ने 30 सेकंड में 151 बार चक्का घुमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

Guinness World Record Achievers
मलप्पुरम के सलीम पदवन्ना और उनके परिवार के नाम कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (ETV Bharat)

सलीम के बच्चे भी गिनीज अचीवर्स हैं
सलीम के परिवार के लिए गिनीज अचीवर्स कोई नई बात नहीं है. इसकी वजह यह है कि, सलीम के दोनों बच्चे गिनीज अचीवर्स हैं. उनकी बेटी जुवैरिया ने अपने सिर पर हाथ रखकर बाएं कोहनी और दाएं घुटने के साथ-साथ दाएं कोहनी और बाएं घुटने के बल पर कदम उठाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. जुवैरिया की प्रगति 54 कदम थी. इसने यूरोप के 16 कदमों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जुवैरिया ने यह उपलब्धि मार्च 2024 में हासिल की.

सलीम की एक और बेटी आयशा सुल्ताना भी गिनीज रिकॉर्ड होल्डर हैं. सुल्ताना ने किताबों को वर्णमाला क्रम में सबसे कम समय में व्यवस्थित करके यह उपलब्धि हासिल की. सुल्ताना ने 16.50 सेकंड में प्रतियोगिता पूरी कर रिकॉर्ड तोड़ा.

केरल में गिनीज परिवार
पिता और बच्चों के गिनीज रिकॉर्ड हासिल करने के साथ ही सलीम का परिवार अब गिनीज परिवार बन गया है. सलीम की इच्छा है कि, उनकी पत्नी और बहू भी इस उपलब्धि के काबिल बनें. इसके लिए सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उनकी पत्नी एमसी रशीदा मोस्ट स्टेपअप कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. इस बीच सलीम नए-नए इवेंट भी आजमा रहे हैं. नया प्रयोग टमाटर काटने का है.

मौजूदा रिकॉर्ड एक मिनट में 24 टमाटर काटने का है. सलीम इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वह बिना छुए सबसे कम समय में कपकेक खाने की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह उन इवेंट में भी अपना स्तर सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, जिनमें वह पहले ही रिकॉर्ड जीत चुके हैं. इसके लिए वह हाथ में चक्का घुमाने और कम से कम समय में 120 ग्राम वजन के अधिक केले खाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं.

गिनीज के 68 साल के इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धा में उपलब्धि हासिल करने वाले सलीम केरल के 65वें और मलप्पुरम जिले के तीसरे व्यक्ति हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारकों के संगठन ऑल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स केरल (आगरा) के प्रदेश अध्यक्ष गिनीज साथर अदूर ने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारकों की उपलब्धियां सिर्फ व्यक्तिगत नहीं हैं, बल्कि हर भारतीय की हैं. उन्होंने कहा कि सलीम की प्रतिभा देश की प्रतिभा को भी दर्शाती है.

सलीम का कहना है कि, "दूसरों से सीखने का मतलब है दूसरों को अपनी सीख का हिस्सा बनाना. यह एक सम्मान की बात है. अगर आप गिनीज में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको गंभीर, साहसिक और मजेदार चीजें आजमानी होंगी. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो सब कुछ संभव है."

ये भी पढ़ें: भारतीय लड़के ने बनाया रूबिक क्यूब सॉल्व करने का रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.