बेंगलुरु : एक दुखद घटना में बेंगलुरु के मराठाहल्ली गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि यशवंशपुरा-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है. पीड़ितों की पहचान शशिकुमार, लोकी और एक अन्य व्यक्ति की पहचान सुब्रमण्यम के रुप में हुई है. तीनों युवक की उम्र 23 से 24 साल के आसपास की बताई जा रही है.
दरअसल, यह हादसा 24 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ. जब तीनों मराठहल्ली गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहें थे. सूत्रों का कहना है कि वह तीनों युवक जब ट्रैक पार कर रहे होगें, तब वहां से आचानक ट्रेन गुजर गई होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस के द्वारा यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या तीनों युवक जानबूझकर आत्महत्या के विचार से रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे या फिर यह एक हादसा था.
इस हादसे की खबर पुलिस को तब हुई, जब घटनास्थल पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने टक्कर की सूचना अगले रेलवे पुलिस को दी. इसके बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. रेलवे अधीक्षक डॉ सौम्यलता के मुताबिक, टक्कर मराठाहल्ली ब्रिज के पास यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के दौरान हुई.
शशिकुमार बेंगलुरु में एक पेइंग गेस्ट आवास के निवासी थे और सक्रिय रूप से रोजगार की तलाश कर रहे थे. दूसरी ओर, लोकी एक कैब ड्राइवर के रूप में काम करता था. उन्होंने कहा कि तीनों मृतक आंध्र प्रदेश के चित्तूर के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-