राजकोट: गुजरात के राजकोट में हुए भीषण सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा पोरबंदर-राजकोट नेशनल हाइवे नंबर 27 पर हुई. जब कार धोराजी के पास भादर-2 नदी के पुल से गुजर रही कार की टायर फटने से वाहन चालक का बैलेंस बिगड़ गया और कार सीधे पुल की दीवार को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. पीड़ित परिवार का कहना था के परिवार का चारों सदस्य कार में सवार होकर जामजोधपुर तालुका के मंदासन गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे. वहां से वापस लौटते वक्त ये बड़ा हादसा हो गया.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार के सभी लोग एक ही परिवार के थे. कार के नदी में गिरने से कार चालक दिनेश ठुम्मर, उनकी 52 साल की पत्नी लीलावंतीबेन ठुम्मर, 22 साल की बेटी हार्दिका ठुम्मर और 55 साल की महिला संगीताबेन कोयानी की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिवार और पूरे इलाके में मातम छा गया है.
परिवार में छाया मातम
वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय, राहत बचाव दल के साथ-साथ एंबुलेंस और राजमार्ग में गश्त कर रहे कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. बचाव दल ने तुरंत सभी चार शवों को बाहर निकाला गया. डूबी हुई कार को हाइवे की टीम ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक महेंद्र पडलिया पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ललित वसोया भी हादसे की सूचना मिलने पर आनन-फानन में धोराजी सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर में विपक्ष पर बरसे शाह, कहा- मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वोटिंग जरूरी