ETV Bharat / bharat

अजमेर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत - Accident in Ajmer - ACCIDENT IN AJMER

राजस्थान के अजमेर में एक बड़े सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक और सड़क किनारे खड़े 2 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक 7 साल का बच्चा और उसकी नानी भी शामिल हैं.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 4 को कुचला
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 4 को कुचला (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 10:51 PM IST

अजमेर. जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिहारी गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक पर बैठे दो लोगों और गाड़ी का इंतजार कर रहे दो अन्य लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची श्रीनगर थाना पुलिस ने दो लोगों के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि दो शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली गई है. वहीं, ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पहले बाइक सवार रुपाराम और बदामी देवी को टक्कर मारी. इसके बाद सड़क पर खड़े 7 वर्षीय अजय और उसकी नानी श्रवणी देवी को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बदामी देवी और नानी के साथ सड़क किनारे खड़े 7 वर्षीय अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रुपाराम और श्रावणी देवी को पहले श्रीनगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से दोनों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने देर शाम को दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-बड़ा हादसा : आगे चल रहे ट्रक से टकराई यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस, 5 महिलाओं की मौत और 12 घायल - Road Accident In Bharatpur

थाना प्रभारी ने बताया कि बादामी देवी और अजय के शव श्रीनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि रुपाराम और श्रवणी देवी के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल में रखवाया गया है. शनिवार को दोनों के शव का पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी.

रिश्तेदार का इंतजार कर रहे थे दोहिता और नानी : श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक 7 वर्षीय अजय और 47 वर्षीय उसकी नानी श्रवणी देवी सड़क किनारे खड़े होकर अपने रिश्तेदार बदामी देवी और रुपाराम का इंतजार कर रहे थे. रिश्तेदार उन तक बाइक से पंहुचे, लेकिन मौत के रूप में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी.

अजमेर. जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिहारी गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक पर बैठे दो लोगों और गाड़ी का इंतजार कर रहे दो अन्य लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची श्रीनगर थाना पुलिस ने दो लोगों के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि दो शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली गई है. वहीं, ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पहले बाइक सवार रुपाराम और बदामी देवी को टक्कर मारी. इसके बाद सड़क पर खड़े 7 वर्षीय अजय और उसकी नानी श्रवणी देवी को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बदामी देवी और नानी के साथ सड़क किनारे खड़े 7 वर्षीय अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रुपाराम और श्रावणी देवी को पहले श्रीनगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से दोनों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने देर शाम को दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-बड़ा हादसा : आगे चल रहे ट्रक से टकराई यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस, 5 महिलाओं की मौत और 12 घायल - Road Accident In Bharatpur

थाना प्रभारी ने बताया कि बादामी देवी और अजय के शव श्रीनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि रुपाराम और श्रवणी देवी के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल में रखवाया गया है. शनिवार को दोनों के शव का पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी.

रिश्तेदार का इंतजार कर रहे थे दोहिता और नानी : श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक 7 वर्षीय अजय और 47 वर्षीय उसकी नानी श्रवणी देवी सड़क किनारे खड़े होकर अपने रिश्तेदार बदामी देवी और रुपाराम का इंतजार कर रहे थे. रिश्तेदार उन तक बाइक से पंहुचे, लेकिन मौत के रूप में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.