ETV Bharat / bharat

राज्य सरकार के प्रमुख फैसले जिससे चंपाई सरकार को काफी उम्मीदें, क्या विधानसभा चुनाव में लगेगी नैया पार या विकास के मुद्दे हो जाएंगे गौण, पढ़ें रिपोर्ट - Decisions Of Jharkhand Government - DECISIONS OF JHARKHAND GOVERNMENT

Champai government has high hopes in Assembly election. लोकसभा चुनाव में अनुकूल रिजल्ट आने से उत्साहित झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टियां अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. राज्य सरकार ने इस बीच कई अहम फैसले लिए हैं, जिसके सहारे झामुमो चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में है.

Decisions Of Jharkhand Government
ग्राफिक्स इमेज (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 4:19 PM IST

रांची: झारखंड में इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मी तेज है. एक तरफ चुनाव आयोग प्रशासनिक तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ दल चुनावी समर को जीतने के लिए मास्टर प्लान बनाने में जुटा है. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद सरकार की बागडोर संभालने वाले चंपाई सोरेन के लिए आगामी विधानसभा चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी. शायद यही वजह है कि आनेवाले समय में सरकार के फैसले में भी इसकी झलक दिखाई देगी.

राजनीतिक जानकार अमरनाथ झा की मानें तो चुनावी वर्ष में हर सरकार कुछ न कुछ लोकलुभावन फैसले लेती है. लोकसभा चुनाव से पहले भी केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कई फैसले लिए गए थे. हालांकि इसका लाभ चुनाव में कितना मिलेगा, वह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. क्योंकि चुनाव में विकास के मुद्दे गौण हो जाते हैं और स्थानीय मुद्दे हावी हो जाते हैं.

major-decisions-of-jharkhand-government-from-which-champai-government-has-high-hopes-in-assembly-election-jharkhand-ranchi
झारखंड सरकार की योजनाएं (ETV Bharat)

चंपाई सरकार का मास्टर स्ट्रोक जिसके बल पर लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

  1. सरना धर्मकोड को लेकर सरकार का फैसला
  2. ओबीसी आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर लिया गया निर्णय
  3. राज्य सरकार के कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम और मेडिकल कार्ड सुविधा
  4. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पर सरकार की पहल
  5. रांची सहित प्रमुख शहरों में फ्लाईओवर का निर्माण
  6. युवाओं को पांच वर्ष में दी गई सरकारी नौकरी
  7. विदेश में झारखंड के युवाओं को पढ़ाने की योजना
  8. किसानों के कृषि ऋण माफी की सीमा 50 हजार के बदले दो लाख करने का फैसला
  9. 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात
  10. 25 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता

2019 के विधानसभा चुनाव में इन वादों के साथ उतरी थी यूपीए

  1. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति
  2. पांच लाख युवाओं को हर साल सरकारी नौकरी
  3. बेरोजगार युवाओं को हर महीन बेरोजगारी भत्ता के रूप में पांच हजार रुपये
  4. 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
  5. किसानों की ऋण माफी और उनको आर्थिक सहायता

सितंबर तक चलेगा घोषणाओं का दौर

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर चंपाई सरकार मिशन मोड में कार्य में जुटी है. इसके तहत सरकार ने सितंबर महीने तक सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत पूर्व में की गई घोषणा और निर्णय को जहां जमीन पर उतारने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, वहीं आनेवाले समय में सरकार द्वारा लिए जानेवाले निर्णय को बिना देर किए जमीन पर उतारने की तैयारी की गई है.

major-decisions-of-jharkhand-government-from-which-champai-government-has-high-hopes-in-assembly-election-jharkhand-ranchi
2019 के चुनावी वादे (ETV Bharat)

19 जून को होनी वाली कैबिनेट की बैठक में सीएम चंपाई ले सकते हैं कई अहम निर्णय

19 जून को बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में संभावना है कि राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर निर्णय लेगी. जानकारी के मुताबिक बिहार की तरह झारखंड में भी राज्य सरकार कर्मचारियों को मिलनेवाला आवास भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के अनुसार लोकसभा चुनाव की वजह से तीन महीने तक कामकाज प्रभावित रहा है. अब विधानसभा चुनाव से पहले जो समय बचा है उसमें तेजी से विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है.

बहरहाल, लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम झारखंड में आने के बाद सत्तारूढ़ दलों में उत्साह है और यही वजह है कि अभी से चुनावी रणनीति बनाने में बड़े नेता जुट गए हैं. इन सबके बीच विपक्ष लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें-

अगले तीन महीने में झारखंड में नौकरियों की बहार, चंपाई सरकार करेगी जेएसएससी के माध्यम से विभिन्न पदों पर 35 हजार नियुक्ति - Bumper Vacancy in Jharkhand

राज्यभर में बनेंगे 12 फ्लाईओवर, रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर सितंबर तक तैयार करने का सीएम ने दिए निर्देश - Flyover construction in Jharkhand

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन योजनाओं की धीमी रफ्तार पर बिफरे, अधिकारियों को दी चेतावनी, कह दी यह बड़ी बात - CM Champai Soren Angry

रांची: झारखंड में इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मी तेज है. एक तरफ चुनाव आयोग प्रशासनिक तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ दल चुनावी समर को जीतने के लिए मास्टर प्लान बनाने में जुटा है. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद सरकार की बागडोर संभालने वाले चंपाई सोरेन के लिए आगामी विधानसभा चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी. शायद यही वजह है कि आनेवाले समय में सरकार के फैसले में भी इसकी झलक दिखाई देगी.

राजनीतिक जानकार अमरनाथ झा की मानें तो चुनावी वर्ष में हर सरकार कुछ न कुछ लोकलुभावन फैसले लेती है. लोकसभा चुनाव से पहले भी केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कई फैसले लिए गए थे. हालांकि इसका लाभ चुनाव में कितना मिलेगा, वह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. क्योंकि चुनाव में विकास के मुद्दे गौण हो जाते हैं और स्थानीय मुद्दे हावी हो जाते हैं.

major-decisions-of-jharkhand-government-from-which-champai-government-has-high-hopes-in-assembly-election-jharkhand-ranchi
झारखंड सरकार की योजनाएं (ETV Bharat)

चंपाई सरकार का मास्टर स्ट्रोक जिसके बल पर लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

  1. सरना धर्मकोड को लेकर सरकार का फैसला
  2. ओबीसी आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर लिया गया निर्णय
  3. राज्य सरकार के कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम और मेडिकल कार्ड सुविधा
  4. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पर सरकार की पहल
  5. रांची सहित प्रमुख शहरों में फ्लाईओवर का निर्माण
  6. युवाओं को पांच वर्ष में दी गई सरकारी नौकरी
  7. विदेश में झारखंड के युवाओं को पढ़ाने की योजना
  8. किसानों के कृषि ऋण माफी की सीमा 50 हजार के बदले दो लाख करने का फैसला
  9. 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात
  10. 25 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता

2019 के विधानसभा चुनाव में इन वादों के साथ उतरी थी यूपीए

  1. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति
  2. पांच लाख युवाओं को हर साल सरकारी नौकरी
  3. बेरोजगार युवाओं को हर महीन बेरोजगारी भत्ता के रूप में पांच हजार रुपये
  4. 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
  5. किसानों की ऋण माफी और उनको आर्थिक सहायता

सितंबर तक चलेगा घोषणाओं का दौर

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर चंपाई सरकार मिशन मोड में कार्य में जुटी है. इसके तहत सरकार ने सितंबर महीने तक सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत पूर्व में की गई घोषणा और निर्णय को जहां जमीन पर उतारने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, वहीं आनेवाले समय में सरकार द्वारा लिए जानेवाले निर्णय को बिना देर किए जमीन पर उतारने की तैयारी की गई है.

major-decisions-of-jharkhand-government-from-which-champai-government-has-high-hopes-in-assembly-election-jharkhand-ranchi
2019 के चुनावी वादे (ETV Bharat)

19 जून को होनी वाली कैबिनेट की बैठक में सीएम चंपाई ले सकते हैं कई अहम निर्णय

19 जून को बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में संभावना है कि राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर निर्णय लेगी. जानकारी के मुताबिक बिहार की तरह झारखंड में भी राज्य सरकार कर्मचारियों को मिलनेवाला आवास भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के अनुसार लोकसभा चुनाव की वजह से तीन महीने तक कामकाज प्रभावित रहा है. अब विधानसभा चुनाव से पहले जो समय बचा है उसमें तेजी से विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है.

बहरहाल, लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम झारखंड में आने के बाद सत्तारूढ़ दलों में उत्साह है और यही वजह है कि अभी से चुनावी रणनीति बनाने में बड़े नेता जुट गए हैं. इन सबके बीच विपक्ष लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें-

अगले तीन महीने में झारखंड में नौकरियों की बहार, चंपाई सरकार करेगी जेएसएससी के माध्यम से विभिन्न पदों पर 35 हजार नियुक्ति - Bumper Vacancy in Jharkhand

राज्यभर में बनेंगे 12 फ्लाईओवर, रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर सितंबर तक तैयार करने का सीएम ने दिए निर्देश - Flyover construction in Jharkhand

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन योजनाओं की धीमी रफ्तार पर बिफरे, अधिकारियों को दी चेतावनी, कह दी यह बड़ी बात - CM Champai Soren Angry

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.