लखनऊ/कन्नौज : बुधवार भोर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ ट्रक से जा टकरा गई. हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे. हादसे में घायल एक डॉक्टर सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मृतकों में लैब टेक्नीशियन और एक कर्मचारी भी शामिल है, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
बताते हैं कि सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सभी कार से लौट रहे थे. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे में जिनकी मौत हुई, उनमें डॉ अनुज कुमार, डॉ.नरेंद्र देव के साथ ही लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार मौर्य व कर्मचारी अनिरुद्ध वर्मा शामिल हैं. घायल डॉक्टर जयवीर सिंह को सैफई भेजा गया है. एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
कन्नौज के डॉ. भीम राव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी पाल ने बताया कि तड़के 5 लोगों को ब्रॉड डेड लाया गया था, जिसमें 4 लोगों के पास से उनके आईडी कार्ड मिले हैं. घायल डॉ. जयवीर सिंह पुत्र करन सिंह (39) बुद्ध विहार, मुरादाबाद के रहने वाले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर सभी के परिजनों को सूचना दी है. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के पीछे तेज रफ्तार कारण बताई जा रही है.
हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर
- डॉ. अनुज कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर, कन्नौज.
- डॉ. नरेंद्र देव पुत्र राम लखन गंगवार, निवासी बाईपास रोड नियर श्यामा चरण स्कूल, बरेली.
- संतोष कुमार पुत्र जीतनारायण उम्र-46 साल, निवासी रज पूर्वा बाग भाग-3 भदोही, सैफई मेडिकल कालेज के टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस में रहते थे.
- अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, उम्र-29 साल, निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर, आगरा.
अलीगढ़ में बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, 12 घायल, चार की हालत गंभीर
अलीगढ़ में थाना छर्रा इलाके के छर्रा मंडी रोड पर मंगलवार देर रात बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनाज से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में बस के परखचे उड़ गए और 12 लोग घायल हो गए. इनमें चार की हालत गंभीर है, जिन्हें तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बारातियों से भरी यह बस बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद के भामनी गांव से अलीगढ़ के बरला के बमनोई जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में था और उसने तेज रफ्तार के कारण बस से नियंत्रण खो दिया. इसके चलते बस अनाज से लदे ट्रैक्टर से आमने-सामने टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला. पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में बस के ड्राइवर सत्यदेव समेत 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को पहले छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल लोगों में सत्यदेव (ड्राइवर), ललित, प्रदीप, जय सिंह, सोहनलाल, चरण सिंह, अर्जुन, और रघुराम शामिल हैं। इनमें सत्यदेव, ललित, प्रदीप और चरण सिंह की हालत गंभीर है. बाकी घायलों का इलाज छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.