लखनऊः राजधानी में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग घायल हो गए. मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को लोक बंधु अस्पताल, ट्रामा सेंटर और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर सीएम योगी और रक्षामंत्री ने भी शोक दुख जताया है.
बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिराः जानकारी के अनुसार, सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में आशियाना निवासी राकेश सिंघल की हर मिलाप नामक तीन मंजिला बिल्डिंग में मोबिल आयल, गिफ्ट आइटम और दवा गोदाम है. शाम करीब 4 बजे बिल्डिंग का आधा हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय उसके अंदर कई लोग मौजूद थे और बिल्डिंग के अंदर काम चल रहा था. जिससे बिल्डिंग के अन्दर मौजूद मजदूर नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई. आनन फानन सूचना पुलिस को दी गई.
30 लोगों को 8 बजे तक मलबे से निकाला गयाः सूचना के बाद कृष्णा नगर, आशियाना, बिजनौर और सरोजनीनगर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. देर शाम करीब 8 बजे तक बिल्डिंग के अंदर दबे 30 लोगों को बाहर निकाला जा चुका था. निकाले गए लोगों की देर शाम तक ठीक से पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है. मलबे से निकाले गए लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है.
इन लोगों की गई जान
1- पंकज तिवारी (40) पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी (लोक बंधु अस्पताल)
2- धीरज गुप्ता (48) पुत्र महादेव गुप्ता (लोक बंधु अस्पताल)
3- अरूण सोनकर (28) पुत्र संजय सोनकर (लोक बंधु अस्पताल)
4- राजकिशोर (27) पुत्र श्रीकृष्ण (लोक बंधु अस्पताल)
5- जसप्रीत सिंह साहनी (अपोलो अस्पताल)
6. राज किशोर (27) पुत्र श्रीकुष्णा
7. रूद्व यादव (24) पुत्र सीता राम यादव
8. जगरूप सिंह (35) पुत्र राम बहादुर
#WATCH डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कहा, " अब तक 13 लोगों को निकाला जा चुका है। एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है...एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव-अभियान कर रही हैं। एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है..." https://t.co/sk70uqPcls pic.twitter.com/Qr5ZJUcDoV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
पानी भरने से रेस्क्यू में आई दिक्कतः जबकि 28 अन्य घायलों में से कुछ को लोकबंधु अस्पताल, कुछ को ट्रामा सेंटर और एक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबे होने की आशंका को लेकर देर रात तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा बचाव कार्य जारी रहा. बिल्डिंग के बाहर भयंकर जलभराव होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के अलावा एडीजी ला एंड ऑर्डर अमिताभ यश सहित कई अन्य अधिकारी व भारी पुलिस फोर्स मौजूद है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के दिशा निर्देश दिए, उन्होंने निर्देशित किया कि तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी घायलों का उचित इलाज कराया जाए.
#WATCH लखनऊ इमारत ढहने की घटना | फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। निकाले गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
घटना में अब तक 4 लोगों को निकाला जा चुका है। pic.twitter.com/A3xLpv1DM6
लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2024
#UPCM @myogiadityanath ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 7, 2024
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए…