ETV Bharat / bharat

लखनऊ में बड़ा हादसा, ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढहने से 8 की मौत, 28 लोग घायल - Building Collapsed Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 8:26 AM IST

राजधानी लखनऊ में भीषण हादसा हो गया. ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग गिरने से दर्जनों लोग दब गए. आला अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा.
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा. (Etv Bharat)

लखनऊः राजधानी में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग घायल हो गए. मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को लोक बंधु अस्पताल, ट्रामा सेंटर और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर सीएम योगी और रक्षामंत्री ने भी शोक दुख जताया है.

हादसे के बाद घटना स्थल की तस्वीर (Video Credit; ETV Bharat)

बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिराः जानकारी के अनुसार, सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में आशियाना निवासी राकेश सिंघल की हर मिलाप नामक तीन मंजिला बिल्डिंग में मोबिल आयल, गिफ्ट आइटम और दवा गोदाम है. शाम करीब 4 बजे बिल्डिंग का आधा हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय उसके अंदर कई लोग मौजूद थे और बिल्डिंग के अंदर काम चल रहा था. जिससे बिल्डिंग के अन्दर मौजूद मजदूर नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई. आनन फानन सूचना पुलिस को दी गई.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Video Credit; ETV Bharat)

30 लोगों को 8 बजे तक मलबे से निकाला गयाः सूचना के बाद कृष्णा नगर, आशियाना, बिजनौर और सरोजनीनगर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. देर शाम करीब 8 बजे तक बिल्डिंग के अंदर दबे 30 लोगों को बाहर निकाला जा चुका था. निकाले गए लोगों की देर शाम तक ठीक से पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है. मलबे से निकाले गए लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है.

इन लोगों की गई जान

1- पंकज तिवारी (40) पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी (लोक बंधु अस्पताल)

2- धीरज गुप्ता (48) पुत्र महादेव गुप्ता (लोक बंधु अस्पताल)

3- अरूण सोनकर (28) पुत्र संजय सोनकर (लोक बंधु अस्पताल)
4- राजकिशोर (27) पुत्र श्रीकृष्ण (लोक बंधु अस्पताल)
5- जसप्रीत सिंह साहनी (अपोलो अस्पताल)
6. राज किशोर (27) पुत्र श्रीकुष्णा
7. रूद्व यादव (24) पुत्र सीता राम यादव
8. जगरूप सिंह (35) पुत्र राम बहादुर

पानी भरने से रेस्क्यू में आई दिक्कतः जबकि 28 अन्य घायलों में से कुछ को लोकबंधु अस्पताल, कुछ को ट्रामा सेंटर और एक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबे होने की आशंका को लेकर देर रात तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा बचाव कार्य जारी रहा. बिल्डिंग के बाहर भयंकर जलभराव होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के अलावा एडीजी ला एंड ऑर्डर अमिताभ यश सहित कई अन्य अधिकारी व भारी पुलिस फोर्स मौजूद है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के दिशा निर्देश दिए, उन्होंने निर्देशित किया कि तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी घायलों का उचित इलाज कराया जाए.

ट्रक के टकराने से हुआ हादसाः नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला ने बताया कि घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. 24 घायलों का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया किया गया था, जिसकी ले जाते समय मृत्यु हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक दिन पहले माल उतारने के दौरान बिल्डिंग से ट्रक टकरा गया था. इसके बाद शनिवार को भी माल उठाने के दौरान एक ट्रक से टक्कर हुई. इसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
अपनों को तलाशते बदहवास लोगः ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने के बाद वहां पर काम कर रहे लोगों के रिश्तेदार और उनके परिवार के लोग बिल्डिंग के बाहर मौजूद होकर अपने रिश्तेदार व परिजनों को खोजने में लग रहे. इस दौरान जब भी कोई घायल रेस्क्यू कर बाहर निकाला जाता तो उनके रिश्तेदार व परिजन पहचान ते. घटनास्थल पर लोग अपनों को तलाश में बदहवास नजर आए.
2010 में स्वीकृत किया गया था मानचित्रः एलडीए वीसी ने प्रथमेश कुमार ने बताया कि कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के भूखण्ड संख्या टी0पी0एन0-54/फेज-1 पर निर्मित भवन का नक्शा आलमबाग के समर विहार निवासी कुमकुम सिंघल द्वारा 31 अग्स्त 2010 को स्वीकृत कराया गया था. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि वर्तमान में स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं चल रहा था.
हादसे में ये लोग हुए घायलः राजेंद्र (25 ), भानु सिंह (22), शत्रुघ्न सिंह (60), शिवमोहन (38), प्रवीना (30), शांति देवी (65), आदर्श यादव (10), काजल यादव (14), आकाश कुमार (28), आकाश सिंह (24), विनोद यादव (45), आदित्य (21), आकाश कुमार (19), अनूप कुमार मौर्या (40), बहादुर (55), ओमप्रकाश(25), अज्ञात (35), हेमंत पांडेय (37), सुनील (28), दीपक कुमार (28), विनीत कश्यप (28), लक्ष्मी शंकर(25), अतुल राजपूत( 25), नीरज (35).
राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में हरमिलाप टावर बिल्डिंग गिरने से अब तक 28 लोगों की घायल होने की सूचना है. इसमें आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है. घटनास्थल पर क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह तथा समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही घायलों से हाल-चाल लिया. इस दौरान जिला जिलाधिकारी लखनऊ, मंडलायुक्त रोशन जैकब, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह, एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी, सरोजिनी नगर एसडीएम सचिन वर्मा, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तथा फायर की टीम मौके पर मौजूद रही. राहत रेस्क्यू लगातार चल रहा है. घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है.

लखनऊः राजधानी में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग घायल हो गए. मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को लोक बंधु अस्पताल, ट्रामा सेंटर और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर सीएम योगी और रक्षामंत्री ने भी शोक दुख जताया है.

हादसे के बाद घटना स्थल की तस्वीर (Video Credit; ETV Bharat)

बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिराः जानकारी के अनुसार, सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में आशियाना निवासी राकेश सिंघल की हर मिलाप नामक तीन मंजिला बिल्डिंग में मोबिल आयल, गिफ्ट आइटम और दवा गोदाम है. शाम करीब 4 बजे बिल्डिंग का आधा हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय उसके अंदर कई लोग मौजूद थे और बिल्डिंग के अंदर काम चल रहा था. जिससे बिल्डिंग के अन्दर मौजूद मजदूर नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई. आनन फानन सूचना पुलिस को दी गई.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Video Credit; ETV Bharat)

30 लोगों को 8 बजे तक मलबे से निकाला गयाः सूचना के बाद कृष्णा नगर, आशियाना, बिजनौर और सरोजनीनगर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. देर शाम करीब 8 बजे तक बिल्डिंग के अंदर दबे 30 लोगों को बाहर निकाला जा चुका था. निकाले गए लोगों की देर शाम तक ठीक से पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है. मलबे से निकाले गए लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है.

इन लोगों की गई जान

1- पंकज तिवारी (40) पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी (लोक बंधु अस्पताल)

2- धीरज गुप्ता (48) पुत्र महादेव गुप्ता (लोक बंधु अस्पताल)

3- अरूण सोनकर (28) पुत्र संजय सोनकर (लोक बंधु अस्पताल)
4- राजकिशोर (27) पुत्र श्रीकृष्ण (लोक बंधु अस्पताल)
5- जसप्रीत सिंह साहनी (अपोलो अस्पताल)
6. राज किशोर (27) पुत्र श्रीकुष्णा
7. रूद्व यादव (24) पुत्र सीता राम यादव
8. जगरूप सिंह (35) पुत्र राम बहादुर

पानी भरने से रेस्क्यू में आई दिक्कतः जबकि 28 अन्य घायलों में से कुछ को लोकबंधु अस्पताल, कुछ को ट्रामा सेंटर और एक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबे होने की आशंका को लेकर देर रात तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा बचाव कार्य जारी रहा. बिल्डिंग के बाहर भयंकर जलभराव होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के अलावा एडीजी ला एंड ऑर्डर अमिताभ यश सहित कई अन्य अधिकारी व भारी पुलिस फोर्स मौजूद है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के दिशा निर्देश दिए, उन्होंने निर्देशित किया कि तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी घायलों का उचित इलाज कराया जाए.

ट्रक के टकराने से हुआ हादसाः नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला ने बताया कि घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. 24 घायलों का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया किया गया था, जिसकी ले जाते समय मृत्यु हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक दिन पहले माल उतारने के दौरान बिल्डिंग से ट्रक टकरा गया था. इसके बाद शनिवार को भी माल उठाने के दौरान एक ट्रक से टक्कर हुई. इसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
अपनों को तलाशते बदहवास लोगः ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने के बाद वहां पर काम कर रहे लोगों के रिश्तेदार और उनके परिवार के लोग बिल्डिंग के बाहर मौजूद होकर अपने रिश्तेदार व परिजनों को खोजने में लग रहे. इस दौरान जब भी कोई घायल रेस्क्यू कर बाहर निकाला जाता तो उनके रिश्तेदार व परिजन पहचान ते. घटनास्थल पर लोग अपनों को तलाश में बदहवास नजर आए.
2010 में स्वीकृत किया गया था मानचित्रः एलडीए वीसी ने प्रथमेश कुमार ने बताया कि कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के भूखण्ड संख्या टी0पी0एन0-54/फेज-1 पर निर्मित भवन का नक्शा आलमबाग के समर विहार निवासी कुमकुम सिंघल द्वारा 31 अग्स्त 2010 को स्वीकृत कराया गया था. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि वर्तमान में स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं चल रहा था.
हादसे में ये लोग हुए घायलः राजेंद्र (25 ), भानु सिंह (22), शत्रुघ्न सिंह (60), शिवमोहन (38), प्रवीना (30), शांति देवी (65), आदर्श यादव (10), काजल यादव (14), आकाश कुमार (28), आकाश सिंह (24), विनोद यादव (45), आदित्य (21), आकाश कुमार (19), अनूप कुमार मौर्या (40), बहादुर (55), ओमप्रकाश(25), अज्ञात (35), हेमंत पांडेय (37), सुनील (28), दीपक कुमार (28), विनीत कश्यप (28), लक्ष्मी शंकर(25), अतुल राजपूत( 25), नीरज (35).
राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में हरमिलाप टावर बिल्डिंग गिरने से अब तक 28 लोगों की घायल होने की सूचना है. इसमें आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है. घटनास्थल पर क्षेत्रीय विधायक राजेश्वर सिंह तथा समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही घायलों से हाल-चाल लिया. इस दौरान जिला जिलाधिकारी लखनऊ, मंडलायुक्त रोशन जैकब, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह, एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी, सरोजिनी नगर एसडीएम सचिन वर्मा, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तथा फायर की टीम मौके पर मौजूद रही. राहत रेस्क्यू लगातार चल रहा है. घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 8, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.