ETV Bharat / bharat

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम - Jitan Sahani Murder Case

Kazim Ansari Arrested : जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने कहा कि पैसे के लेनदेन में वारदात को अंजाम दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
हत्या का खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 10:05 PM IST

दरभंगा एसएसपी जगूनाथ रेड्डी का बयान. (ETV Bharat)

दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. हत्या के 36 घंटे दरभंगा पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है.

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा : दरभंगा एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने कहा कि लेनदेन के मामले में कत्ल हुआ था. काजिम अंसारी दबोच लिया गया है. जबकि उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है. उनके मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है. कुछ लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

''साल 2022 में जीतन सहनी से 1 लाख और 2023 में 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. 4 प्रतिशत सूज के दर पर उसने कर्ज लिया. हालांकि इसी बीच उसका कपड़ा दुकान बंद हो गया और वह बेरोजगार हो गया. 3 दिन पहले काजिम का मृतक जीतन सहनी से झगड़ा हुआ था.''- जगूनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा

निकाला गया लाल बक्शा.
निकाला गया लाल बक्शा. (ETV Bharat)

क्यों रची गई हत्या की साजिश? : एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने बताया कि कर्ज देने के बदले जीतन सहनी ने काजिम से जमीन के कागजात गिरवी रखे थे. काजिम लौटाने को कह रहा था. जब जीतन सहनी ने लौटाने से मना कर दिया तो हत्या की साजिश रची गई.

''घटना की रात में लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया. प्रवेश करने के बाद अभियुक्तों ने जीतन सहनी को जगाकर डरा-धमका कर अपने कागजात मांगे. नहीं देने पर गुस्से में आकर काजिम ने मृतक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बाकी लोगों ने मृतक के हाथ पैर पकड़ कर रखे थे.''- जगूनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा

बंद आलमारी को तालाब में फेंक दिया : एसएसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने कागजात वाली आलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, ताकि अपने कागजात वापस ले जा सकें. परन्तु चाबी नहीं मिली. इस पर अभियुक्तों ने निर्णय लिया कि आलमारी को बन्द अवस्था में पानी मे फेंक दें. ताकि सभी कागज गलकर नष्ट हो जाएंं. सभी लोगों ने मिलकर आलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए

घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी
घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी (ETV Bharat)

अबतक नहीं मिले हैं हथियार : पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार हत्या में उपयुक्त हथियार के संदर्भ में तालाब में फेंकने की बात कही गई. जिसकी बरामदगी के लिए तालाब की उड़ाही कराई गई है. हालांकि तालाब में हथियार नहीं मिला है. वहीं मौके पर पहुंचे डीआईजी बाबुराम राम ने बताया कि तालाब से बरामद लाल बक्से में मृतक के पैसे, लेनदेन के एग्रीमेंट के कागज सहित कुछ पैसे थे. जिसे बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

जीतन सहनी हत्याकांड में CCTV फुटेज से कातिलों की पहचान, हिरासत में 4 आरोपी, कत्ल की वजह आई सामने - JITAN SAHANI MURDER CASE

'पिताजी की विदाई ने हृदय में गहरा घाव छोड़ दिया है, जो कभी भर नहीं पाएगा', मुखाग्नि के बाद मुकेश सहनी भावुक - Jitan Sahani Murder Case

सबसे पहले किसने देखी जीतन सहनी की लाश, टेबल पर क्यों थे 3 गिलास, घर के पीछे से क्या मिला, जानें - Mukesh Sahani Father Murder

'बिहार में अपराधियों का राज', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़का विपक्ष, सुनिये NDA नेताओं ने क्या कहा? - Mukesh Sahani Father Murder

दरभंगा एसएसपी जगूनाथ रेड्डी का बयान. (ETV Bharat)

दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. हत्या के 36 घंटे दरभंगा पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है.

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा : दरभंगा एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने कहा कि लेनदेन के मामले में कत्ल हुआ था. काजिम अंसारी दबोच लिया गया है. जबकि उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है. उनके मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है. कुछ लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

''साल 2022 में जीतन सहनी से 1 लाख और 2023 में 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. 4 प्रतिशत सूज के दर पर उसने कर्ज लिया. हालांकि इसी बीच उसका कपड़ा दुकान बंद हो गया और वह बेरोजगार हो गया. 3 दिन पहले काजिम का मृतक जीतन सहनी से झगड़ा हुआ था.''- जगूनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा

निकाला गया लाल बक्शा.
निकाला गया लाल बक्शा. (ETV Bharat)

क्यों रची गई हत्या की साजिश? : एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने बताया कि कर्ज देने के बदले जीतन सहनी ने काजिम से जमीन के कागजात गिरवी रखे थे. काजिम लौटाने को कह रहा था. जब जीतन सहनी ने लौटाने से मना कर दिया तो हत्या की साजिश रची गई.

''घटना की रात में लगभग डेढ़ बजे काजिम और उसके साथियों ने घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किया. प्रवेश करने के बाद अभियुक्तों ने जीतन सहनी को जगाकर डरा-धमका कर अपने कागजात मांगे. नहीं देने पर गुस्से में आकर काजिम ने मृतक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया. बाकी लोगों ने मृतक के हाथ पैर पकड़ कर रखे थे.''- जगूनाथ रेड्डी, एसएसपी, दरभंगा

बंद आलमारी को तालाब में फेंक दिया : एसएसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद अभियुक्तों ने कागजात वाली आलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की, ताकि अपने कागजात वापस ले जा सकें. परन्तु चाबी नहीं मिली. इस पर अभियुक्तों ने निर्णय लिया कि आलमारी को बन्द अवस्था में पानी मे फेंक दें. ताकि सभी कागज गलकर नष्ट हो जाएंं. सभी लोगों ने मिलकर आलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए

घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी
घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी (ETV Bharat)

अबतक नहीं मिले हैं हथियार : पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार हत्या में उपयुक्त हथियार के संदर्भ में तालाब में फेंकने की बात कही गई. जिसकी बरामदगी के लिए तालाब की उड़ाही कराई गई है. हालांकि तालाब में हथियार नहीं मिला है. वहीं मौके पर पहुंचे डीआईजी बाबुराम राम ने बताया कि तालाब से बरामद लाल बक्से में मृतक के पैसे, लेनदेन के एग्रीमेंट के कागज सहित कुछ पैसे थे. जिसे बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

जीतन सहनी हत्याकांड में CCTV फुटेज से कातिलों की पहचान, हिरासत में 4 आरोपी, कत्ल की वजह आई सामने - JITAN SAHANI MURDER CASE

'पिताजी की विदाई ने हृदय में गहरा घाव छोड़ दिया है, जो कभी भर नहीं पाएगा', मुखाग्नि के बाद मुकेश सहनी भावुक - Jitan Sahani Murder Case

सबसे पहले किसने देखी जीतन सहनी की लाश, टेबल पर क्यों थे 3 गिलास, घर के पीछे से क्या मिला, जानें - Mukesh Sahani Father Murder

'बिहार में अपराधियों का राज', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़का विपक्ष, सुनिये NDA नेताओं ने क्या कहा? - Mukesh Sahani Father Murder

Last Updated : Jul 17, 2024, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.