पुणे: मंडई मेट्रो स्टेशन पर रात करीब 12 बजे आग लगने की घटना सामने आई. दमकलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. संयोग था कि हादसे के समय मेट्रो सेवा बंद थी. इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर फोम मटेरियल में अचानक आग लग गई जिससे चारों ओर धुएं का भारी गुबार उठते देखा गया. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. दमकलकर्मियों ने वाले आग बुझाने वाले विशेष उपकरणों से आग पर काबू पाया.
मंडई मेट्रो स्टेशनची आग नियंत्रणात, सेवेवर कोणताही परिणाम होणार नाही !
— Murlidhar Mohol (@mohol_murlidhar) October 20, 2024
मंडई मेट्रो स्टेशनला आग लागल्याचा दुर्दैवी प्रकार काही वेळापूर्वी घडला होता. आगीची बातमी समजताच पुणे महापालिकेच्या अग्निशमन दलाच्या पाच फायर गाड्यांच्या माध्यमातून आगीवर तातडीनं नियंत्रण मिळवण्यात यश आले आहे.… pic.twitter.com/KxsEHOqQPo
आशंका है कि वेल्डिंग के दौरान आग लगी. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक्स मीडिया पर पोस्ट करके मंडई मेट्रो स्टेशन पर लगी आग की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में कहा, 'मंडई मेट्रो स्टेशन पर आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.' आग की सूचना मिलते ही पुणे नगर निगम की पांच दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. यह घटना मेट्रो सेवा बंद होने के बाद हुई. यह घटना तब हुई जब मेट्रो स्टेशन के इलाके में वेल्डिंग का काम चल रहा था.
मेट्रो प्रशासन ने बताया है कि इस घटना से मेट्रो सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस संबंध में पुलिस उपायुक्त संदीप गिल ने कहा, 'जब ग्राउंड फ्लोर पर वेल्डिंग का काम चल रहा था, तब फोम मटेरियल में आग लग गई. आग अधिक नहीं फैली लेकिन धुआं चारों ओर फैल गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुणे में स्वर्गेट से सिविल कोर्ट मेट्रो लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसके बाद बड़ी संख्या में पुणेवासियों की परिवहन समस्या का समाधान हुआ. पुणे के मंडई में मेट्रो स्टेशन का काम पूरा नहीं हुआ है. इस मेट्रो स्टेशन का काम अभी भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें- मुंबई की चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो शव बरामद