मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस विधायक अशोक चव्हाण ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने विधान सभा स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात की और उनको अपना इस्तीफा सौंपा. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों से पता चला है कि अशोक चव्हाण बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
इससे पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दकी भी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. देवड़ा ने शिंदे गुट का दामन थामा था. वहीं, बाबा सिद्दकी अजित पवार की पार्टी में शामिल हुए हैं. खबर मिली है कि अशोक चव्हाण महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से नाराज चल रहे हैं. सूत्रों से यह भी पता चला है कि अशोक चव्हाण के संपर्क में करीब दर्जन भर कांग्रेस के नेता हैं, जो जल्द अपना पाला बदल सकते हैं.
पिता भी रह चुके हैं महाराष्ट्र सीएम
बता दें, अशोक चव्हाण 2008 से 2010 तक महाराष्ट्र के सीएम रहे. वहीं, उनके पिता शंकरराव चव्हाण भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. अशोक चव्हाण 2015 से लेकर 2019 तक महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वे पहली बार 1987 में लोकसभा सांसद चुने गए. अशोक चव्हाण के इस्तीफ के बाद नाना पटोले पार्टी हाईकमान से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले हैं.