मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक जारी है. वहीं, भाजपा की ओर से पहली सूची घोषित किए जाने के बाद महागठबंधन में दूसरे प्रमुख घटक दल शिवसेना ने भी 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
इस सूची के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वयं कोपरी पचपक्खड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कोंकण में हालांकि सामंत बंधुओं को जीत मिलती दिख रही है. उदय सामंत को रत्नागिरी से और उदय सामंत के भाई किरण सामंत को राजापुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. सदा सरवणकर माहिम विधानसभा क्षेत्र से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
इस बारे में अधिक जानकारी यह है कि शिवसेना शिंदे गुट की पहली सूची घोषित कर दी गई है. इस सूची में उदय सामंत को रत्नागिरी से और किरण सामंत को राजापुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. रामदास कदम के बेटे योगेश कदम को दापोली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को जोगेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया. इसमें मुंबई के कुल 36 विधानसभा क्षेत्रों में से छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए शिंदे गुट के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसका महत्वपूर्ण पहलू यह है कि एक तरफ चर्चा थी कि राज ठाकरे ने मांग की थी कि महायुति को माहिम विधानसभा क्षेत्र में अमित ठाकरे के लिए उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहिए.
हालांकि एकनाथ शिंदे द्वारा घोषित सूची में विधायक सदा सरवणकर को माहिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसलिए अब भले ही महाविकास अघाड़ी ने अमित ठाकरे के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन अमित ठाकरे और सदा सरवणकर के बीच मुकाबला तय हो गया है.