हिंगोली: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता कम थी. हालांकि, कुछ लोगों ने इसके झटके महसूस किए. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह 07:14 पर हिंगोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई. कुछ जगहों पर लोगों में हड़कंप मच गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सुबह के समय होने के चलते अधिकांश लोग बिस्तर छोड़ चुके थे.
An earthquake of magnitude 4.5 on the Richter Scale occurred today at 07:14 IST in Hingoli, Maharashtra: National Center for Seismology pic.twitter.com/Dx1ToI8gsw
— ANI (@ANI) July 10, 2024
बता दें कि पिछले साल अगस्त में महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली समते कई अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भी इसकी तीव्रता कम थी. भूकंप का केंद्र सतारा जिले के कोयना बांध से 20 किलोमीटर की दूरी पर था. इससे नागरिकों में दहशत फैल गई. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई गई.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था. इसी के साथ नवंबर 2022 में नासिक में भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नासिक से 89 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 5 किमी नीचे गहराई में था. भूकंप की तीव्रता कम होने पर भी लोगों ने झटके महसूस किए. कई लोग घबराकर घर से बाहर निकल आये.