ETV Bharat / bharat

CM बनने के बाद फडणवीस का बयान- महायुति की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी - MAHARASHTRA CM FADNAVIS

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महायुति की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी.

Maharashtra CM Fadnavis first pc Majhi Ladki Bahin Yojana Eknath Shinde Ajit Pawar work together
देवेंद्र फडणवीस (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 9:19 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को सीएम के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी. सीएम फडणवीस ने कहा कि महायुति के दलों के बीच सरकारी विभागों को लेकर सहमति बन गई है. साथ ही उन्होंने काहा कि मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. नई सरकार में भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. सरकार की दिशा और गति वही है, केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं. हम महाराष्ट्र के हित में फैसले लेंगे. हम उन वादों को पूरा करना चाहते हैं जिनका जिक्र हमने अपने घोषणापत्र में किया है.

फडणवीस ने कहा, "मैं नहीं मानता कि सरकार बनाने में बहुत ज्यादा देरी हुई है. इससे पहले भी 2004 में करीब 12-13 दिन की देरी हुई थी. 2009 में करीब 9 दिन की देरी हुई थी. हमें समझना होगा कि जब गठबंधन सरकार होती है तो कई फैसले लेने पड़ते हैं. गठबंधन सरकार में बहुत बड़े पैमाने पर सलाह-मशविरा करना पड़ता है. हमने वह सलाह-मशविरा किया है और हम लगभग अंतिम रूप दे चुके हैं."

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं. लोग स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है और हम साथ रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे. हम 'माझी लड़की बहिन योजना' को जारी रखेंगे."

7 दिसंबर से विधानसभा का विशेष सत्र
उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने 7-8 दिसंबर को विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है. जिसमें हम महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. 9 दिसंबर को राज्यपाल अभिभाषण देंगे.

सीएम फडणवीस का पहला फैसला
वहीं, मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद फडणवीस ने अपने पहले फैसले में अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे मरीज के लिए सहायता को मंजूरी दी. सीएम फडणवीस ने अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए एक मरीज के लिए पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

पुणे में रहने वाले चंद्रकांत कुर्हाड़े की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी. मुख्यमंत्री फडणवीस ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने से पहले ही फाइल पर हस्ताक्षर किए.

यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, फिल्म, उद्योग और खेल जगत की हस्तियां बनीं गवाह

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को सीएम के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी. सीएम फडणवीस ने कहा कि महायुति के दलों के बीच सरकारी विभागों को लेकर सहमति बन गई है. साथ ही उन्होंने काहा कि मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. नई सरकार में भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. सरकार की दिशा और गति वही है, केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं. हम महाराष्ट्र के हित में फैसले लेंगे. हम उन वादों को पूरा करना चाहते हैं जिनका जिक्र हमने अपने घोषणापत्र में किया है.

फडणवीस ने कहा, "मैं नहीं मानता कि सरकार बनाने में बहुत ज्यादा देरी हुई है. इससे पहले भी 2004 में करीब 12-13 दिन की देरी हुई थी. 2009 में करीब 9 दिन की देरी हुई थी. हमें समझना होगा कि जब गठबंधन सरकार होती है तो कई फैसले लेने पड़ते हैं. गठबंधन सरकार में बहुत बड़े पैमाने पर सलाह-मशविरा करना पड़ता है. हमने वह सलाह-मशविरा किया है और हम लगभग अंतिम रूप दे चुके हैं."

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं. लोग स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है और हम साथ रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे. हम 'माझी लड़की बहिन योजना' को जारी रखेंगे."

7 दिसंबर से विधानसभा का विशेष सत्र
उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने 7-8 दिसंबर को विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है. जिसमें हम महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. 9 दिसंबर को राज्यपाल अभिभाषण देंगे.

सीएम फडणवीस का पहला फैसला
वहीं, मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद फडणवीस ने अपने पहले फैसले में अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे मरीज के लिए सहायता को मंजूरी दी. सीएम फडणवीस ने अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए एक मरीज के लिए पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

पुणे में रहने वाले चंद्रकांत कुर्हाड़े की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी. मुख्यमंत्री फडणवीस ने पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने से पहले ही फाइल पर हस्ताक्षर किए.

यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, फिल्म, उद्योग और खेल जगत की हस्तियां बनीं गवाह

Last Updated : Dec 5, 2024, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.