अयोध्याः विश्व कल्याण के लिए रामनगरी में पांच दिवसीय 100 करोड़ गायत्री महामंत्र के पूर्णआहुति का अनुष्ठान शनिवार को प्रारंभ हो गया है. इस अनुष्ठान में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका सहित दक्षिण भारत के 5 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. मणिराम दास छावनी के श्री राम कथा मंडप में कल्वकोलनु चितरंजन दास स्मारक सेवा संगठन द्वारा स्वामी रामचंद्र मूर्ति के संयोजन में चतुर्वीशति: हवनकुण्ड सहित शतकोटि गायत्री महामंत्र जप यज्ञ महापूर्णाहुति आयोजन के पहले दिन 2 हजार से अधिक महिलाओं ने श्री राम कथा मंडप में गायत्री मंत्र, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ एक विशाल यज्ञ कुंड के माध्यम से अनुष्ठान में शामिल 2 हजार चार सौ जप करने वाले सहस्रिधिक सदस्यों ने आहुति डाली.
समिति के संयोजक स्वामी रामचंद्र मूर्ति ने बताया कि मनुष्य के साथ-साथ जंतु पक्षी सभी के कल्याण के लिए यह अनुष्ठान हो रहा है. जिसमें दो हजार चार सौ लोग भागवत महापुराण के आधार पर 4 वर्ष से 100 करोड़ गायत्री मंत्र का जप कर बीते वर्ष तिरुपति बालाजी के स्थान पर 50 लाख आहुतियों को पूरा किया जा चुका है. इस वर्ष शेष 50 लाख आहुतियां को पूरा करने के लिए अयोध्या में पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24000 लोगों के साथ पूरा किया जाएगा.
स्वामी रामचंद्र मूर्ति ने बताया कि अयोध्या राम जन्मभूमि का पवित्र स्थल है. इसलिए इस यज्ञ के माध्यम से श्री सीताराम कल्याण उत्सव का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ-साथ भगवान सत्यनारायण की कथा का भी आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतिम दिन 30 जुलाई को अयोध्या के प्रमुख साधु संतों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह संस्था सनातन धर्म को लेकर पिछले 12 वर्षों से कार्य कर रही है. हमारे कार्यकर्ता आज पूरे विश्व भर में फैले हुए हैं. अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक से लोग यहां पर आने वाले हैं. कई देशों के प्रतिनिधि भी इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे हैं.
विश्व कल्याण के लिए अयोध्या में महाजाप; 24 सौ लोगों ने शुरू किया 100 करोड़ गायत्री मंत्र जप अनुष्ठान - Mahajaap In Ayodhya - MAHAJAAP IN AYODHYA
अयोध्या में गायत्री मंत्र जाप अनुष्ठान का शुभारंभ किया जा रहा है. 24 सौ लोग 100 करोड़ गायत्री मंत्र जाप कर रहे हैं. इसके साथ ही यज्ञ में आहुति भी डाली जा रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 27, 2024, 10:48 PM IST
अयोध्याः विश्व कल्याण के लिए रामनगरी में पांच दिवसीय 100 करोड़ गायत्री महामंत्र के पूर्णआहुति का अनुष्ठान शनिवार को प्रारंभ हो गया है. इस अनुष्ठान में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका सहित दक्षिण भारत के 5 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. मणिराम दास छावनी के श्री राम कथा मंडप में कल्वकोलनु चितरंजन दास स्मारक सेवा संगठन द्वारा स्वामी रामचंद्र मूर्ति के संयोजन में चतुर्वीशति: हवनकुण्ड सहित शतकोटि गायत्री महामंत्र जप यज्ञ महापूर्णाहुति आयोजन के पहले दिन 2 हजार से अधिक महिलाओं ने श्री राम कथा मंडप में गायत्री मंत्र, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ एक विशाल यज्ञ कुंड के माध्यम से अनुष्ठान में शामिल 2 हजार चार सौ जप करने वाले सहस्रिधिक सदस्यों ने आहुति डाली.
समिति के संयोजक स्वामी रामचंद्र मूर्ति ने बताया कि मनुष्य के साथ-साथ जंतु पक्षी सभी के कल्याण के लिए यह अनुष्ठान हो रहा है. जिसमें दो हजार चार सौ लोग भागवत महापुराण के आधार पर 4 वर्ष से 100 करोड़ गायत्री मंत्र का जप कर बीते वर्ष तिरुपति बालाजी के स्थान पर 50 लाख आहुतियों को पूरा किया जा चुका है. इस वर्ष शेष 50 लाख आहुतियां को पूरा करने के लिए अयोध्या में पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24000 लोगों के साथ पूरा किया जाएगा.
स्वामी रामचंद्र मूर्ति ने बताया कि अयोध्या राम जन्मभूमि का पवित्र स्थल है. इसलिए इस यज्ञ के माध्यम से श्री सीताराम कल्याण उत्सव का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ-साथ भगवान सत्यनारायण की कथा का भी आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतिम दिन 30 जुलाई को अयोध्या के प्रमुख साधु संतों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह संस्था सनातन धर्म को लेकर पिछले 12 वर्षों से कार्य कर रही है. हमारे कार्यकर्ता आज पूरे विश्व भर में फैले हुए हैं. अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक से लोग यहां पर आने वाले हैं. कई देशों के प्रतिनिधि भी इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे हैं.