छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरें है कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही मदरसे बंद कर सकती है. यह संकेत खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने सुरलाखापा गांव पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि धीरे-धीरे मदरसे सहित सब कुछ बंद करेंगे.
मदरसे बंद करने की तैयारी में सरकार, विधानसभा में हो रहा हंगामा
अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उधर विधानसभा में विपक्ष हंगामा भी कर रहा है. सरकार मदरसे बंद करने की तैयारी कर रही है. इस पर जब मीडिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने दो टूक जवाब में कहा कि 'धीरे-धीरे सब बंद करेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए.'
आज छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान ग्राम सुरला खापा में पूर्व सरपंच श्री अखिलेश धुर्वे जी के घर पर भोजन का आनंद लिया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 5, 2024
आपके अपनत्व ने पारंपरिक व्यंजनों को अधिक स्वादिष्ट बना दिया। इस प्रेम, स्नेह और आत्मीयता के लिए अभिभूत हूँ।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/OOS4E1uqsu
आदिवासी कार्यकर्ता के घर पत्तल में किया भोजन
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव छिंदवाड़ा एक जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान वे सबसे पहले आदिवासी कार्यकर्ता अखिलेश धुर्वे के घर पहुंचे. वहां पारंपरिक तरीके से जमीन में बैठकर भोजन किया. भोजन माहुल के पत्ते से बनी पत्तल में पारंपरिक तरीके से परोसा गया. जिसमें दोने भी रखे गए थे. इसमें कुटकी का भात, कढ़ी, मक्के की रोटी और भर्ता परोसा गया. सीएम ने कहा कि 'यह भारत की परंपरा है. अगर गांव में जाओ और गांव के हिसाब से भोजन न करो तो गांव में आना बेकार है.'
जय जोहार...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 5, 2024
अमरवाड़ा की हुंकार,
कमल खिलेगा इस बार
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में @BJP4MP प्रत्याशी श्री कमलेश प्रताप शाह जी के समर्थन में आज ग्राम छिन्दी में आयोजित जनसभा में सहभागिता की।
शारदा माई की कृपा से धन्य अमरवाड़ा में जनसमूह का ये उत्साह… pic.twitter.com/KUghFwHhW9
10 जुलाई को डाले जाएंगे अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोट
अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं. मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के लिए वोट मांगने लगातार प्रचार कर रहे हैं. आदिवासी के घर खाना खाने के दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री संपतिया ऊइके, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह मौजूद रहे.