ETV Bharat / bharat

दुकान में हुआ घाटा तो कर डाली लूट, गुजरात के अहमदाबाद से पानीपत के लुटेरे गिरफ्तार - Panipat Robbers Arrest in Ahmedabad

Robbers of Panipat arrested from Ahmedabad : हरियाणा में क्राइम कर बदमाश दूसरे राज्यों में भाग जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पा रहे. ऐसा ही कुछ हुआ है ताज़ा मामले में जहां पर हरियाणा के पानीपत में कलेक्शन एजेंट से चाकू की नोंक पर 26 लाख रुपए की लूट मामले में आरोपियों को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. जानिए क्या है पूरा माजरा

Loot of Rs 26 lakh took place in Panipat Haryana accused arrested from Ahmedabad Gujarat
गुजरात के अहमदाबाद से पानीपत के लुटेरे गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 7, 2024, 10:22 PM IST

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में कलेक्शन एजेंट से चाकू की नोंक पर हुई 26 लाख रुपए की लूट के मामले को हरियाणा की पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. वारदात के महज दो हफ्ते के अंदर ही पुलिस ने लूट के आरोपियों को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

अहमदाबाद से लुटेरे गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने बताया कि सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह की टीम ने शुक्रवार को मिले विशेष इनपुट पर दबिश देकर गुजरात के अहमदाबाद से लूट की वारदात के सरगना समेत दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस के शिकंजे में आए दोनों आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने का बात कबूली है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह का सरगना गिरफ्तार आरोपी वनराज उर्फ विपुल है.

दुकान में घाटा होने पर बना लुटेरा : आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले उसने अपने गांव में किराने की दुकान खोली थी. दुकान में काफी घाटा हो गया था और उसके ऊपर करीब 13 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. बाद में घाटे को देखते हुए उसने दुकान को बंद कर डाला था. इसके बाद आरोपी ने कर्ज उतारने के लिए अपने छोटे भाई लक्ष्मण, साथी आरोपी दलीप और दो बाकी साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी वनराज उर्फ विपुल ने पूछताछ में बताया कि वारदात में शामिल उसके छोटे भाई लक्ष्मण ने करीब एक साल पहले पानीपत में एक कारोबारी के पास कलेक्शन एजेंट के तौर पर दो महीने नौकरी की थी. वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले भाई लक्ष्मण ने उससे मिलकर बताया कि पानीपत में उसी कारोबारी के पास गुजरात के पाटन के पदराडा गांव का रहने वाला जयेश बला भाई अब भी कलेक्शन एजेंट के तौर पर नौकरी कर रहा है और जयेश 20 से 30 लाख रूपये लेकर आता जाता है.

चाकू की नोंक पर लूटे 26 लाख रुपए : 25 जून को जयेश रोहतक और गोहाना से करीब 26 लाख रूपए कैश कलेक्शन कर बैग में डालकर बस में सवार होकर पानीपत सिवाह बस अड्डा पर पहुंचा था. यहां से वो सुबह करीब 11:15 बजे ई रिक्शा में बैठकर अपने कमरे पर जा रहा था. नांगल खेड़ी फ्लाई ओवर के पास जब जयेश पहुंचा तो पानीपत की तरफ से रॉन्ग साइड एक सफेद रंग की एक्सयूवी कार आई और उसमें से दो युवक उतरे और चाकू दिखाकर थप्पड़ मार उससे चाकू की नोंक पर पैसों से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए. जयेश की शिकायत पर औद्योगिक सेक्टर 29 के थाने में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में कलेक्शन एजेंट से चाकू की नोंक पर हुई 26 लाख रुपए की लूट के मामले को हरियाणा की पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. वारदात के महज दो हफ्ते के अंदर ही पुलिस ने लूट के आरोपियों को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

अहमदाबाद से लुटेरे गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने बताया कि सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह की टीम ने शुक्रवार को मिले विशेष इनपुट पर दबिश देकर गुजरात के अहमदाबाद से लूट की वारदात के सरगना समेत दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस के शिकंजे में आए दोनों आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने का बात कबूली है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह का सरगना गिरफ्तार आरोपी वनराज उर्फ विपुल है.

दुकान में घाटा होने पर बना लुटेरा : आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले उसने अपने गांव में किराने की दुकान खोली थी. दुकान में काफी घाटा हो गया था और उसके ऊपर करीब 13 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. बाद में घाटे को देखते हुए उसने दुकान को बंद कर डाला था. इसके बाद आरोपी ने कर्ज उतारने के लिए अपने छोटे भाई लक्ष्मण, साथी आरोपी दलीप और दो बाकी साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी वनराज उर्फ विपुल ने पूछताछ में बताया कि वारदात में शामिल उसके छोटे भाई लक्ष्मण ने करीब एक साल पहले पानीपत में एक कारोबारी के पास कलेक्शन एजेंट के तौर पर दो महीने नौकरी की थी. वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले भाई लक्ष्मण ने उससे मिलकर बताया कि पानीपत में उसी कारोबारी के पास गुजरात के पाटन के पदराडा गांव का रहने वाला जयेश बला भाई अब भी कलेक्शन एजेंट के तौर पर नौकरी कर रहा है और जयेश 20 से 30 लाख रूपये लेकर आता जाता है.

चाकू की नोंक पर लूटे 26 लाख रुपए : 25 जून को जयेश रोहतक और गोहाना से करीब 26 लाख रूपए कैश कलेक्शन कर बैग में डालकर बस में सवार होकर पानीपत सिवाह बस अड्डा पर पहुंचा था. यहां से वो सुबह करीब 11:15 बजे ई रिक्शा में बैठकर अपने कमरे पर जा रहा था. नांगल खेड़ी फ्लाई ओवर के पास जब जयेश पहुंचा तो पानीपत की तरफ से रॉन्ग साइड एक सफेद रंग की एक्सयूवी कार आई और उसमें से दो युवक उतरे और चाकू दिखाकर थप्पड़ मार उससे चाकू की नोंक पर पैसों से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए. जयेश की शिकायत पर औद्योगिक सेक्टर 29 के थाने में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : शहीद मेजर की पत्नी का गजब अत्याचार, घर पर ताला डाल पहुंची मायके, सास-ससुर ने हरियाणा CM से लगाई गुहार

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही मोटरसाइकिल, हरियाणा के पानीपत में घर बैठे आ गया चालान

ये भी पढ़ें : वृंदावन के लिए निकला लेकिन करनाल के घर लौटी डेड बॉडी, अर्धनग्न हालत में सड़क किनारे मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.