ETV Bharat / bharat

BJP ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर पर फिर जताया भरोसा, क्या लगा पाएंगे हैट्रिक? - bjp candidate Krishan Pal Gurjar

Faridabad Lok Sabha Seat BJP Candidate Krishan Pal Gurjar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से लगातार 2 बार सांसद रहे कृष्णपाल गुर्जर पर फिर से भरोसा जताया है. क्या कृष्णपाल गुर्जर इस बार हैट्रिक लगा पाएंगे और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में उनकी क्या पैठ है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Faridabad lok sabha seat bjp candidate Krishan Pal Gurjar profile
फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्ण पाल गुर्जर बीजेपी उम्मीदवार.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 15, 2024, 6:25 AM IST

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी धुआंदार तरीके से चल रही है. बीजेपी ने हरियाणा के लोकसभा के 10 सीटों में से 6 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. इसमें फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. वहीं, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को, इसके अलावा भिवानी महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मवीर सिंह को, करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सिरसा से अशोक तंवर को चुनाव मैदान में उतर गया है तो अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट मिला है.

कौन हैं फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार?: फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस बार कृष्णपाल गुर्जर पर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार विश्वास जताया है. कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. बता दें कृष्णपाल गुर्जर का जन्म 4 फरवरी 1957 को फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर गांव में हुआ. उन्होंने 1978 में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और फिर मेरठ विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री के बाद 1992 में बीजेपी में शामिल हुए. उनके कार्य को देखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव बनाया.

Faridabad lok sabha seat bjp candidate Krishan Pal Gurjar profile
फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्ण पाल गुर्जर बीजेपी उम्मीदवार.

कृष्णपाल गुर्जर का राजनीतिक सफर: इसके बाद डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी द्वारा एकता यात्रा निकाली गई, जिसमें उन्होंने फरीदाबाद जिले की जिम्मेदारी संभाली और इसी वजह से उन्हें 1994 में फरीदाबाद जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसी साल फरीदाबाद नगर निगम का चुनाव हुआ, जिसमें वह पार्षद चुने गए. इसके बाद 1995 में ठीक 1 साल बाद फरीदाबाद नगर निगम सदन में बीजेपी के चार पार्षद चुने गए. उस दौरान कृष्णपाल गुर्जर को चार सदस्य पार्षद दल के नेता भी चुना गया. इसके ठीक 1 साल बाद यानी 1996 में जब मेवला महाराजपुर विधानसभा हुआ करता था, उस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने पहली बार बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ा और नेता महेंद्र प्रताप को करीब 37,000 से ज्यादा वोटों से मात देकर विधायक चुने गए. इसके बाद 1997 में बंसीलाल सरकार में परिवहन मंत्री बने. इसके बाद साल 2000 फिर से मेवला महाराजपुर विधानसभा से विधायक चुने गए.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष से केंद्रीय मंत्री तक का सफर: इसके बाद कृष्णपाल गुर्जर 2008 में हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद 2009 में तिगांव विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए. इसके बाद लोकसभा चुनाव आ गया और मोदी लहर में 2014 में लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा सीट से 4 लाख 66 हजार वोटों से जीत कर सांसद बने. कृष्णपाल गुर्जर 2014 में मोदी सरकार में सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी राज्य मंत्री बने, फिर 9 नवंबर 2014 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बने.

हैट्रिक लगाने की तैयारी में कृष्णपाल गुर्जर: इसके बाद फिर 2019 में लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल गुर्जर ने अपनी पिछली जीत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए फरीदाबाद लोक सभा सीट से सांसद बने. कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को 6,38,239 वोटों से हराया और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने फिलहाल वर्तमान में केंद्र सरकार में बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री हैं. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या कृष्ण पाल गुर्जर जीत का हैट्रिक लगा पाते हैं कि नहीं.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, जिनपर पार्टी ने फिर से जताया भरोसा

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी धुआंदार तरीके से चल रही है. बीजेपी ने हरियाणा के लोकसभा के 10 सीटों में से 6 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. इसमें फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. वहीं, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को, इसके अलावा भिवानी महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मवीर सिंह को, करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सिरसा से अशोक तंवर को चुनाव मैदान में उतर गया है तो अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट मिला है.

कौन हैं फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार?: फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस बार कृष्णपाल गुर्जर पर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार विश्वास जताया है. कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. बता दें कृष्णपाल गुर्जर का जन्म 4 फरवरी 1957 को फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर गांव में हुआ. उन्होंने 1978 में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और फिर मेरठ विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री के बाद 1992 में बीजेपी में शामिल हुए. उनके कार्य को देखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव बनाया.

Faridabad lok sabha seat bjp candidate Krishan Pal Gurjar profile
फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्ण पाल गुर्जर बीजेपी उम्मीदवार.

कृष्णपाल गुर्जर का राजनीतिक सफर: इसके बाद डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी द्वारा एकता यात्रा निकाली गई, जिसमें उन्होंने फरीदाबाद जिले की जिम्मेदारी संभाली और इसी वजह से उन्हें 1994 में फरीदाबाद जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसी साल फरीदाबाद नगर निगम का चुनाव हुआ, जिसमें वह पार्षद चुने गए. इसके बाद 1995 में ठीक 1 साल बाद फरीदाबाद नगर निगम सदन में बीजेपी के चार पार्षद चुने गए. उस दौरान कृष्णपाल गुर्जर को चार सदस्य पार्षद दल के नेता भी चुना गया. इसके ठीक 1 साल बाद यानी 1996 में जब मेवला महाराजपुर विधानसभा हुआ करता था, उस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने पहली बार बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ा और नेता महेंद्र प्रताप को करीब 37,000 से ज्यादा वोटों से मात देकर विधायक चुने गए. इसके बाद 1997 में बंसीलाल सरकार में परिवहन मंत्री बने. इसके बाद साल 2000 फिर से मेवला महाराजपुर विधानसभा से विधायक चुने गए.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष से केंद्रीय मंत्री तक का सफर: इसके बाद कृष्णपाल गुर्जर 2008 में हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद 2009 में तिगांव विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए. इसके बाद लोकसभा चुनाव आ गया और मोदी लहर में 2014 में लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा सीट से 4 लाख 66 हजार वोटों से जीत कर सांसद बने. कृष्णपाल गुर्जर 2014 में मोदी सरकार में सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी राज्य मंत्री बने, फिर 9 नवंबर 2014 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बने.

हैट्रिक लगाने की तैयारी में कृष्णपाल गुर्जर: इसके बाद फिर 2019 में लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल गुर्जर ने अपनी पिछली जीत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए फरीदाबाद लोक सभा सीट से सांसद बने. कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को 6,38,239 वोटों से हराया और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने फिलहाल वर्तमान में केंद्र सरकार में बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री हैं. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या कृष्ण पाल गुर्जर जीत का हैट्रिक लगा पाते हैं कि नहीं.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, जिनपर पार्टी ने फिर से जताया भरोसा

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.