ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव-2024 : अवैध जब्ती में राजस्थान ने बनाया रिकॉर्ड, 1 हजार करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा - Record In Illegal Seizures - RECORD IN ILLEGAL SEIZURES

राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई ने रिकॉर्ड बनाया है. मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 1000 करोड़ रूपए की रुपये कीमत की जब्तियां की हैं, जो अन्य राज्यों से कई गुना ज्यादा है.

RECORD IN ILLEGAL SEIZURES
अवैध जब्ती में राजस्थान ने बनाया रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 8:30 AM IST

जयपुर. आदर्श आचार संहिता के साथ लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो, इसको लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में लगातार सख्ती रखी. निर्वाचन विभाग की सख्ती और जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच राजस्थान जब्ती के आंकड़ों में पहले पायदान के साथ रिकॉर्ड बनाए हुए है. लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 1000 करोड़ रूपए कीमत की जब्तियां की है, जिसमें 5 जिलों में 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं व नकद राशि हैं. जालौर से सर्वाधिक 67.83 करोड़ रूपए की जब्ती हुई है.

जब्ती का रिकॉर्ड : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं. 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 982 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गई है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत एक हजार करोड़ रुपये के करीब है. 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 5 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है.

जिला जब्ती (राशि करोड़ रुपये में)
जालौर 67.83
जोधपुर 47.04
चूरू 43.08
गंगानगर
42.07
भीलवाड़ा 40.22
जयपुर 39.28
पाली 39.23
डूंगरपुर 38.53
दौसा 36.75
उदयपुर 36.25
बाड़मेर 36.46
झुंझुनूं 36.55
बीकानेर 32.97
चित्तौड़गढ़ 32.55
अलवर 29.78
टोंक 29.72
प्रतापगढ़ 29.43
नागौर 27.96
हनुमानगढ़ 25.42
बांसवाड़ा 24.94
कोटा 23.88
धौलपुर 22.28
राजसमंद 22.23
अजमेर 21.91
सिरोही 21.00
झालावाड़ 20.49

ये हुई जब्तियां : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये नकद, 177.07 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 45.82 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब और लगभग 51.39 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही 666.90 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री और लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं. गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच, निगरानी एजेंसियों और विभागों की ओर प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : एनफोर्समेंट एजेंसियों की सख्ती और जब्ती में जोधुपर-चूरू सबसे आगे - Enforcement Agencies Action

राज्य में अब तक 1,394 अवैध हथियार जब्त : उधर, राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव के लिए आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इस क्रम में मतदान के दो दिन बाद रविवार को राज्य पुलिस ने 8 अवैध हथियारों और 21 कारतूस की बरामदगी की है. राज्य में अब तक 1,394 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखने का परिणाम है कि राज्य में चुनाव से जुड़ी गतिविधियों के दौरान शांति रही है. पुलिस ने इस अवधि में 2,646 कारतूस, 4,161 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 7 आईईडी (बम) जब्त किए गए हैं. एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर छापे की कार्रवाई भी की गई है.

प्रदेश में 1.99 लाख व्यक्ति पाबंद किए गए : राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस विषय में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान 1.99 लाख व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया. कुल 64,089 व्यक्तियों को अपराध प्रक्रिया संहिता की धाराओं 107, 108, 110 एवं 151 आदि के तहत पाबंद किया है. इसी प्रकार, 1,35,316 व्यक्तियों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही 109 और 116(3) धाराओं के तहत पाबंद किया गया. इस अवधि में 17 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) सहित अन्य धाराओं में प्रतिबंधित किया गया है.

जयपुर. आदर्श आचार संहिता के साथ लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो, इसको लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में लगातार सख्ती रखी. निर्वाचन विभाग की सख्ती और जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच राजस्थान जब्ती के आंकड़ों में पहले पायदान के साथ रिकॉर्ड बनाए हुए है. लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 1000 करोड़ रूपए कीमत की जब्तियां की है, जिसमें 5 जिलों में 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं व नकद राशि हैं. जालौर से सर्वाधिक 67.83 करोड़ रूपए की जब्ती हुई है.

जब्ती का रिकॉर्ड : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं. 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 982 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गई है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत एक हजार करोड़ रुपये के करीब है. 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 5 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है.

जिला जब्ती (राशि करोड़ रुपये में)
जालौर 67.83
जोधपुर 47.04
चूरू 43.08
गंगानगर
42.07
भीलवाड़ा 40.22
जयपुर 39.28
पाली 39.23
डूंगरपुर 38.53
दौसा 36.75
उदयपुर 36.25
बाड़मेर 36.46
झुंझुनूं 36.55
बीकानेर 32.97
चित्तौड़गढ़ 32.55
अलवर 29.78
टोंक 29.72
प्रतापगढ़ 29.43
नागौर 27.96
हनुमानगढ़ 25.42
बांसवाड़ा 24.94
कोटा 23.88
धौलपुर 22.28
राजसमंद 22.23
अजमेर 21.91
सिरोही 21.00
झालावाड़ 20.49

ये हुई जब्तियां : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये नकद, 177.07 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 45.82 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब और लगभग 51.39 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही 666.90 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री और लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं. गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच, निगरानी एजेंसियों और विभागों की ओर प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : एनफोर्समेंट एजेंसियों की सख्ती और जब्ती में जोधुपर-चूरू सबसे आगे - Enforcement Agencies Action

राज्य में अब तक 1,394 अवैध हथियार जब्त : उधर, राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव के लिए आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इस क्रम में मतदान के दो दिन बाद रविवार को राज्य पुलिस ने 8 अवैध हथियारों और 21 कारतूस की बरामदगी की है. राज्य में अब तक 1,394 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखने का परिणाम है कि राज्य में चुनाव से जुड़ी गतिविधियों के दौरान शांति रही है. पुलिस ने इस अवधि में 2,646 कारतूस, 4,161 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 7 आईईडी (बम) जब्त किए गए हैं. एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर छापे की कार्रवाई भी की गई है.

प्रदेश में 1.99 लाख व्यक्ति पाबंद किए गए : राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस विषय में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान 1.99 लाख व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया. कुल 64,089 व्यक्तियों को अपराध प्रक्रिया संहिता की धाराओं 107, 108, 110 एवं 151 आदि के तहत पाबंद किया है. इसी प्रकार, 1,35,316 व्यक्तियों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही 109 और 116(3) धाराओं के तहत पाबंद किया गया. इस अवधि में 17 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) सहित अन्य धाराओं में प्रतिबंधित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.