लखनऊ: घोसी सीट से हार और यूपी में BJP के खराब प्रदर्शन पर सुभासपा चीफ ओपी राजभर को पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे का वोट हॉकी चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी को चला गया, यही वजह है कि उनका बेटा हार गया. वहीं बीजेपी के खराब प्रदर्शन का कारण प्रत्याशियों के चयन में हुई गड़बड़ियों को बताया है.
बुधवार को ओपी राजभर लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि हम सभी ने पूरी मेहनत और लगन से गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया था. हमारा पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का था, उसी के लिए जनता ने भी साथ दिया. एनडीए की सीटों पर प्रचार प्रसार की कमी और प्रत्याशियों के चयन में गड़बड़ी कारण है. यही कारण है कि लोगों ने प्रत्याशियों को देख बीजेपी या फिर एनडीए को वोट नहीं किया.
राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में बसपा का भी वोट ट्रांसफर हुआ. यही वजह है कि इंडी गठबंधन को लाभ हुआ. इसके अलावा विपक्षी के संविधान बचाओ के नारे ने इस चुनाव में काफी प्रभाव डाला है. विपक्ष ने लोगों को संविधान बदले जाने और आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलाई और हम जनता को समझाने में नाकाम रहे, जिससे नतीजे उतने अच्छे नहीं आए.
छड़ी और हॉकी के फेर में बेटे को मिली हार
राजभर ने घोसी सीट से बेटे अरविंद राजभर की हार का कारण उनका वोट किसी अन्य प्रत्याशी को चला जाना बताया. उन्होंने कहा कि उनका सिंबल छड़ी थी और एक अन्य प्रत्याशी का सिंबल हॉकी था. लोगों ने भरपूर वोट किया लेकिन वह छड़ी और हॉकी के बीच कन्फ्यूज रहे और हॉकी का बटन दबाते रहे. जिस कारण हमारा वोट कहीं और ही चला गया.