ETV Bharat / bharat

राजस्थान में इन दो सीटों पर कांग्रेस का बड़ा उलटफेर, जानें किसको कहां से मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

Rajasthan Lok Sabha Election, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने नई सूची जारी की है, जिसमें दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं. कांग्रेस ने भीलवाड़ा से सीपी जोशी और राजसमंद से दामोदर गुर्जर को मैदान में उतारा है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:11 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election
दामोदर गुर्जर और सीपी जोशी

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रण में कांग्रेस ने एक बार फिर टिकट में बदलाव किया है. पहले भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाए गए दामोदर गुर्जर को सुदर्शन रावत की जगह राजसमंद भेजा गया है. जबकि विधानसभा के पूर्व स्पीकर और मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. सीपी जोशी को भीलवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बता दें कि सीपी जोशी 2009 में भीलवाड़ा से सांसद रह चुके हैं.

दरअसल, राजसमंद से कांग्रेस ने 25 अप्रैल को सुदर्शन सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा था. उसी दिन दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन दामोदर गुर्जर टोंक-सवाई माधोपुर से टिकट की मांग की थी. जबकि दो दिन बाद सुदर्शन सिंह रावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर मांग की थी कि उनकी जगह किसी अन्य योग्य और इच्छुक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जाए. इसके बाद से राजसमंद सीट पर प्रत्याशी बदलना तय माना जा रहा था.

ऐसे बदले भीलवाड़ा सीट के समीकरण : जयपुर से कांग्रेस ने एकमात्र ब्राह्मण प्रत्याशी के रूप में सुनील शर्मा को टिकट तो दिया, लेकिन एक विवाद के बाद उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया. इससे ब्राह्मण समाज में नाराजगी दिखाई दी. इस पर डैमेज कंट्रोल के लिए यहां से मजबूत ब्राह्मण प्रत्याशी की तलाश शुरू हुई, जो डॉ. सीपी जोशी पर जाकर खत्म हुई.

पढ़ें : जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List

राजसमंद से लगातार दूसरी बार गुर्जर प्रत्याशी मैदान में : राजसमंद सीट से कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में देवकीनंदन काका को मैदान में उतारा था. अब दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है. यहां कई विधानसभा सीटों पर गुर्जर मतदाता ज्यादा हैं. इस सीट के बहाने कांग्रेस की प्रदेश के अन्य इलाकों के गुर्जर वोटर्स साधने की रणनीति है, जबकि भीलवाड़ा से सीपी जोशी को टिकट देकर प्रदेशभर के ब्राह्मण मतदाताओं को साधने का प्रयास किया गया है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रण में कांग्रेस ने एक बार फिर टिकट में बदलाव किया है. पहले भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाए गए दामोदर गुर्जर को सुदर्शन रावत की जगह राजसमंद भेजा गया है. जबकि विधानसभा के पूर्व स्पीकर और मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. सीपी जोशी को भीलवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बता दें कि सीपी जोशी 2009 में भीलवाड़ा से सांसद रह चुके हैं.

दरअसल, राजसमंद से कांग्रेस ने 25 अप्रैल को सुदर्शन सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा था. उसी दिन दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन दामोदर गुर्जर टोंक-सवाई माधोपुर से टिकट की मांग की थी. जबकि दो दिन बाद सुदर्शन सिंह रावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर मांग की थी कि उनकी जगह किसी अन्य योग्य और इच्छुक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जाए. इसके बाद से राजसमंद सीट पर प्रत्याशी बदलना तय माना जा रहा था.

ऐसे बदले भीलवाड़ा सीट के समीकरण : जयपुर से कांग्रेस ने एकमात्र ब्राह्मण प्रत्याशी के रूप में सुनील शर्मा को टिकट तो दिया, लेकिन एक विवाद के बाद उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया. इससे ब्राह्मण समाज में नाराजगी दिखाई दी. इस पर डैमेज कंट्रोल के लिए यहां से मजबूत ब्राह्मण प्रत्याशी की तलाश शुरू हुई, जो डॉ. सीपी जोशी पर जाकर खत्म हुई.

पढ़ें : जयपुर से बदला प्रत्याशी, सुनील शर्मा की जगह खाचरियावास को टिकट, दौसा से मुरारीलाल पर दांव - Congress 5th List

राजसमंद से लगातार दूसरी बार गुर्जर प्रत्याशी मैदान में : राजसमंद सीट से कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में देवकीनंदन काका को मैदान में उतारा था. अब दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है. यहां कई विधानसभा सीटों पर गुर्जर मतदाता ज्यादा हैं. इस सीट के बहाने कांग्रेस की प्रदेश के अन्य इलाकों के गुर्जर वोटर्स साधने की रणनीति है, जबकि भीलवाड़ा से सीपी जोशी को टिकट देकर प्रदेशभर के ब्राह्मण मतदाताओं को साधने का प्रयास किया गया है.

Last Updated : Mar 29, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.