नई दिल्ली/रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई मंत्रियों और सांसद के टिकट काटे गए हैं. जबकि कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. इन सीटों पर उम्मदीवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार मिशन 470 को ध्यान में रखकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार
- दुर्ग: विजय बघेल
- राजनांदगांव: संतोष पांडेय
- रायपुर: बृजमोहन अग्रवाल
- महासमुंद: रुप कुमारी चौधरी
- कांकेर: भोजराज नाग
- कोरबा: सरोज पांडेय
- सरगुजा: चिंतामणि महाराज
- जांजगीर चांपा: कमलेश जांगड़े
- रायगढ़: राधेश्याम राठिया
- बिलासपुर: तोखन साहू
- बस्तर: महेश कश्यप
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में चार मौजूदा सांसदों के टिकट काटे: भाजपा ने रायपुर, महासमुंद, कांकेर और जांजगीर सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. जबकि सरगुजा से रेणुका सिंह, बिलासपुर से अरुण साव और रायगढ़ गोमती साय पहले ही सांसद पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. तीनों ने जीत भी दर्ज की है. बीजेपी ने राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडेय और दुर्ग से सांसद विजय बघेल को दोबारा टिकट दिया है.
इन सांसदों का टिकट कटा
- रायपुर से सुनील सोनी का टिकट कटा
- कांकेर से मोहन मंडावी का टिकट कटा
- जांजगीर चांपा से गुहाराम अजगले का टिकट काट दिया गया
- महासमुंद से सांसद चुन्नीलाल साहू का टिकट कटा
गुरुवार देर रात तक हुआ मंथन: लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार देर रात को हुई. इस मीटिंग में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमाम बड़े नेता मौजूद थे. यह मीटिंग शुक्रवार सुबह तक होती रही. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होता रहा. तब जाकर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए.
छत्तीसगढ़ में मिशन 11 पर फोकस: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. इन सीटों को लेकर बीजेपी आलाकमान ने मिशन 11 का लक्ष्य तय किया है. यानि की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य. इसे ही ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आज किया गया है. सभी सीटों को लेकर समीकरण के अनुसार उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की स्थिति: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 11 सीटों में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कोरबा और बस्तर सीट बीजेपी को नहीं मिल पाई थी. लेकिन उसने कुल 9 सीटों पर जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ में अपने विनिंग स्ट्राइक रेट का कमाल दिखाया था.