हैदराबाद : लोकसभा चुनावों की सबसे अधिक सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के लिए राम मंदिर का मुद्दा बहुत प्रभावी होता हुआ नहीं दिया. यही वजह है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भी फैजाबाद सीट से भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 42548 मतों से पराजित कर दिया.
इससे पहले 16 राउंड तक सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 1,51,501 वोट मिले हैं जबकि BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह 1,48,143 वोट मिले. 2014 से फैजाबाद सीट जीतती आ रही भाजपा के लिए रुझानों के मुताबिक इस बार राम लहर चलती हुई नहीं दिख रही है. बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग हुई थी. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने 2019 में 65 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. वहीं सपा के आनंद सेन यादव दूसरे और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री तीसरे स्थान पर थे.
2019 के चुनाव में लल्लू सिंह को 5 लाख 29 हजार 21 मत मिले थे, और सपा के आनंद सेन यादव को 4 लाख 63 हजार 544 वोट मिले थे. फैजाबाद में 1957 को पहली बार हुए लोकसभा के चुनाव से अभी तक कांग्रेस सात बार जीत हासिल कर चुकी है. वहीं बसपा, सपा और भारतीय लोक दल भी जीत हासिल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें - दौर लोकसभा सीट पर नोटा को भाजपा उम्मीदवार से अधिक 192689 वोट मिले