ETV Bharat / bharat

मतगणना से पहले यूपी में पलट गया गेम, INDIA ब्लॉक गदगद ! - Lok Sabha Election

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 6:24 PM IST

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. सभी पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई है.

UP
यूपी में पलट गया गेम! (ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. अब सभी को 4 जून का इंतेजार है. वहीं, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के नतीजे मंगलवार को जारी किए जांएंगे. हालांकि, फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार सत्ता में आती दिखाई दे रही है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी NDA के बड़ी जीत हासिल करने की उम्मीद है. इस बीच एग्जिट पोल के आंकड़ों के सामने आने के बाद C-Voter के फॉउंडर यशवंत देशमुख ने एक युट्बयू चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

NDA का वोट प्रतिशत घटा
उन्होंने बताया कि सी-वोटर ने यूपी में जो सर्वे किया है. उससे पता चला है कि इस बार सूबे में एनडीए का वोट प्रतिशत पांच प्रतिशत घटा है और इंडिया ब्लॉक के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद एनडीए ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है.

NDA को क्यो मिल रही ज्यादा सीट
यशवंत देशमुख ने बताया कि वोट शेयर कम होने के बाद भी एनडीए को सीटें इसलिए ज्यादा मिल रही हैं क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने साथ में मिलकर चुनाव लड़ा था. ऐसे में बीएसपी यूपी के जिन पर चुनाव नहीं लड़ी थी, वहां उसके कोर वोटर्स ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था. यानी 2019 में जिन सीटों पर बीएसपी ने चुनाव नहीं लड़ा था वहां दलित वोट समाजवादी पार्टी के बजाय बीजेपी के साथ जाते दिखाई दिए थे.

वहीं, इस चुनाव में बीएसपी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके चलते पिछले चुनाव में जिन दलित वोटरों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था. उनमें से बड़ी तादाद में वोटर्स फिर से बीएसपी को वोट दे रहे हैं. यह ही वजह है कि एग्जिट पोल में बीजेपी के वोट प्रतिशत में कमी आते दिख रही है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सेना Vs सेना के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद, पलट सकती है बाजी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. अब सभी को 4 जून का इंतेजार है. वहीं, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के नतीजे मंगलवार को जारी किए जांएंगे. हालांकि, फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार सत्ता में आती दिखाई दे रही है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी NDA के बड़ी जीत हासिल करने की उम्मीद है. इस बीच एग्जिट पोल के आंकड़ों के सामने आने के बाद C-Voter के फॉउंडर यशवंत देशमुख ने एक युट्बयू चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

NDA का वोट प्रतिशत घटा
उन्होंने बताया कि सी-वोटर ने यूपी में जो सर्वे किया है. उससे पता चला है कि इस बार सूबे में एनडीए का वोट प्रतिशत पांच प्रतिशत घटा है और इंडिया ब्लॉक के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद एनडीए ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है.

NDA को क्यो मिल रही ज्यादा सीट
यशवंत देशमुख ने बताया कि वोट शेयर कम होने के बाद भी एनडीए को सीटें इसलिए ज्यादा मिल रही हैं क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने साथ में मिलकर चुनाव लड़ा था. ऐसे में बीएसपी यूपी के जिन पर चुनाव नहीं लड़ी थी, वहां उसके कोर वोटर्स ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था. यानी 2019 में जिन सीटों पर बीएसपी ने चुनाव नहीं लड़ा था वहां दलित वोट समाजवादी पार्टी के बजाय बीजेपी के साथ जाते दिखाई दिए थे.

वहीं, इस चुनाव में बीएसपी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके चलते पिछले चुनाव में जिन दलित वोटरों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था. उनमें से बड़ी तादाद में वोटर्स फिर से बीएसपी को वोट दे रहे हैं. यह ही वजह है कि एग्जिट पोल में बीजेपी के वोट प्रतिशत में कमी आते दिख रही है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सेना Vs सेना के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद, पलट सकती है बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.