ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : ज्योतिषियों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, महामारी की भी प्रबल संभावना - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ज्योतिषियों ने भारत व विश्व के भविष्य पर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. भारत आने वाले समय में आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनेगा. भारत संस्कृतिक-राजनीतिक रूप से विश्व पटेल पर मजबूती से उभरेगा. Lok Sabha Election Result , BJP NDA , PM Narendra Modi , Rahul Gandhi

Lok Sabha Election Result
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 8:37 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 9:59 AM IST

हैदराबाद : एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों पर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की निगाहें टिकी हैं. आज लोकसभा चुनाव के सटीक नतीजे भी सबके सामने होंगे। इस बीच परिणाम आने से पहले अब ज्योतिषियों ने भारत व विश्व के भविष्य पर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. साथ ही भारत में वर्षा को लेकर भी चौंकाने वाली बातें कही हैं. धर्म सभा पंचांग के राष्ट्रीय संयोजक ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने सियासत से लेकर विश्व युद्ध व वर्षा की स्थिति तक पर भविष्यवाणी की है.

ज्योतिषाचार्य अभिषेक जोशी ने भारत के Lok Sabha Election Result और भारत के भविष्य बारे में भी भविष्यवाणी की है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में भी भविष्यवाणी की है. विपक्षी दलों के बारे में उनका कहना है कि आने वाले 15 वर्षों तक विपक्षी दल सरकार नहीं बना पाएंगे. भारत आने वाले समय में आर्थिक रूप से शक्तिशाली और मजबूत बनेगा. भारत संस्कृतिक और राजनीतिक रूप से भी विश्व पटेल पर मजबूती से उभरेगा.

इसी प्रकार ज्योतिषाचार्य डॉ. भेरू प्रकाश दधीच ने Lok Sabha Election Result को लेकर भविष्यवाणी की है. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार इस बार BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 370 से 375 सीट मिल सकती है. देश को एक मजबूत सरकार मिलेगी. देश के ज्वलंत-अहम मुद्दों का समाधान और देश के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना सरकार दृढ़ता से करेगी.

बंट जाएगा यूरोप : डॉ. भेरू प्रकाश दधीच के अनुसार आने वाला समय यूरोप के लिए बहुत ही कठिन है. आने वाले वर्षों में यूरोप दो भागों में बंट जाएगा और लगातार युद्ध जैसी परिस्थितियां बनती रहेगी. इन सबके बीच भारत की भूमिका अहम और निर्णायक होगी और भारत सही मायने में विश्व गुरु बनकर उभरेगा.

2025 में आएगी कोरोना से भी भयावह महामारी : डॉ. दाधीच ने आगे कहा कि 2025-26 में एक और महामारी आएगी. युद्ध में विध्वंस के प्रयोग हो रहे हैं. रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के दुष्परिणाम भी समूचे विश्व को झेलना होगा. ऐसे में जरूरी है कि इन सबसे बचने के उपाय किए जाएं. जल क्षेत्रीय देशों में परिवर्तन संभव है. परिवर्तन का मतलब मानव निर्मित या प्राकृतिक विनाश भी हो सकता है.

चिंताजनक भविष्यवाणी : ज्योतिषाचार्य डॉ. भेरू प्रकाश दधीच के अनुसार आने वाले एक-दो वर्षों में एक और महामारी आने की संभावना है जोकि कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक होगी. Dr. Bheru Prakash Dadhich के अनुसार युद्धों में यूज हो रहे घातक और रासायनिक हथियारों से मानवता के ऊपर संकट आ सकता है और प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित विनाश भी विश्व को झेलना पड़ सकता है.आने वाले समय में महामारी और विश्व युद्ध की प्रबल संभावना दिख रही है.

महामारी और विश्व युद्ध की प्रबल संभावना : ज्योतिषाचार्य अभिषेक जोशी के अनुसार आने वाले समय में महामारी और विश्व युद्ध की प्रबल संभावना दिख रही है. ज्योतिषाचार्य अभिषेक जोशी ने बताया कि 2032 तक का समय मानव समुदाय के लिए कष्टकारी, जन-धन-हानि का होगा. इस दौरान महामारी और युद्ध की वजह से अरबों लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. 2025 के मध्य के आसपास महामारी का प्रकोप बढ़ सकता है. इस दौरान यदि विश्व युद्ध की परिस्थितियां निर्मित हुईं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका अहम हो सकती है और उनके रहते विश्व युद्ध नहीं होगा, 2026 के बाद प्रबल संभावना दिख रही है. BJP NDA , PM Narendra Modi , Rahul Gandhi , Lok Sabha Election Result 2024 , Lok Sabha Election Result prediction . congress india

इसे भी पढ़ें :

महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना शुरू, पोस्टल बैलेट में NDA आगे INDIA पीछे - Lok Sabha Election Results 2024

हैदराबाद : एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों पर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की निगाहें टिकी हैं. आज लोकसभा चुनाव के सटीक नतीजे भी सबके सामने होंगे। इस बीच परिणाम आने से पहले अब ज्योतिषियों ने भारत व विश्व के भविष्य पर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. साथ ही भारत में वर्षा को लेकर भी चौंकाने वाली बातें कही हैं. धर्म सभा पंचांग के राष्ट्रीय संयोजक ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने सियासत से लेकर विश्व युद्ध व वर्षा की स्थिति तक पर भविष्यवाणी की है.

ज्योतिषाचार्य अभिषेक जोशी ने भारत के Lok Sabha Election Result और भारत के भविष्य बारे में भी भविष्यवाणी की है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में भी भविष्यवाणी की है. विपक्षी दलों के बारे में उनका कहना है कि आने वाले 15 वर्षों तक विपक्षी दल सरकार नहीं बना पाएंगे. भारत आने वाले समय में आर्थिक रूप से शक्तिशाली और मजबूत बनेगा. भारत संस्कृतिक और राजनीतिक रूप से भी विश्व पटेल पर मजबूती से उभरेगा.

इसी प्रकार ज्योतिषाचार्य डॉ. भेरू प्रकाश दधीच ने Lok Sabha Election Result को लेकर भविष्यवाणी की है. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार इस बार BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 370 से 375 सीट मिल सकती है. देश को एक मजबूत सरकार मिलेगी. देश के ज्वलंत-अहम मुद्दों का समाधान और देश के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना सरकार दृढ़ता से करेगी.

बंट जाएगा यूरोप : डॉ. भेरू प्रकाश दधीच के अनुसार आने वाला समय यूरोप के लिए बहुत ही कठिन है. आने वाले वर्षों में यूरोप दो भागों में बंट जाएगा और लगातार युद्ध जैसी परिस्थितियां बनती रहेगी. इन सबके बीच भारत की भूमिका अहम और निर्णायक होगी और भारत सही मायने में विश्व गुरु बनकर उभरेगा.

2025 में आएगी कोरोना से भी भयावह महामारी : डॉ. दाधीच ने आगे कहा कि 2025-26 में एक और महामारी आएगी. युद्ध में विध्वंस के प्रयोग हो रहे हैं. रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के दुष्परिणाम भी समूचे विश्व को झेलना होगा. ऐसे में जरूरी है कि इन सबसे बचने के उपाय किए जाएं. जल क्षेत्रीय देशों में परिवर्तन संभव है. परिवर्तन का मतलब मानव निर्मित या प्राकृतिक विनाश भी हो सकता है.

चिंताजनक भविष्यवाणी : ज्योतिषाचार्य डॉ. भेरू प्रकाश दधीच के अनुसार आने वाले एक-दो वर्षों में एक और महामारी आने की संभावना है जोकि कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक होगी. Dr. Bheru Prakash Dadhich के अनुसार युद्धों में यूज हो रहे घातक और रासायनिक हथियारों से मानवता के ऊपर संकट आ सकता है और प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित विनाश भी विश्व को झेलना पड़ सकता है.आने वाले समय में महामारी और विश्व युद्ध की प्रबल संभावना दिख रही है.

महामारी और विश्व युद्ध की प्रबल संभावना : ज्योतिषाचार्य अभिषेक जोशी के अनुसार आने वाले समय में महामारी और विश्व युद्ध की प्रबल संभावना दिख रही है. ज्योतिषाचार्य अभिषेक जोशी ने बताया कि 2032 तक का समय मानव समुदाय के लिए कष्टकारी, जन-धन-हानि का होगा. इस दौरान महामारी और युद्ध की वजह से अरबों लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. 2025 के मध्य के आसपास महामारी का प्रकोप बढ़ सकता है. इस दौरान यदि विश्व युद्ध की परिस्थितियां निर्मित हुईं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका अहम हो सकती है और उनके रहते विश्व युद्ध नहीं होगा, 2026 के बाद प्रबल संभावना दिख रही है. BJP NDA , PM Narendra Modi , Rahul Gandhi , Lok Sabha Election Result 2024 , Lok Sabha Election Result prediction . congress india

इसे भी पढ़ें :

महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना शुरू, पोस्टल बैलेट में NDA आगे INDIA पीछे - Lok Sabha Election Results 2024

Last Updated : Jun 4, 2024, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.