अहमदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी सोनल रमनभाई पटेल के खिलाफ 7 लाख से अधिक वोटों की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद शानदार जीत हासिल की है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाह को कुल 10 लाख से ज्यादा वोट मिले, जबकि पटेल को महज 2,66,256 ही वोट मिले.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से 5.57 लाख से अधिक वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. गांधीनगर सीट से सांसद के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री का यह दूसरा कार्यकाल है, जिसका प्रतिनिधित्व कभी बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी करते थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1996 में यह सीट जीती थी. हालांकि, उन्होंने उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से भी चुनाव जीत कर उसको बरकरार रखना पसंद किया.
सूरत सीट से बीजेपी उम्मीदवार को मिली थी निर्विरोध जीत
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन फॉर्म प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में अनियमितताओं के कारण खारिज कर दिया गया था और अन्य उम्मीदवारों ने मतदान से पहले ही मैदान से नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सूरत सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया.
सोनल पटेल से है अमित शाह का मुकाबला
गुजरात से चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है. वहीं, राजकोट में बीजेपी के पुरुषोत्तम रूपाला का मुकाबला कांग्रेस के परेश धनानी से है.
पोरबंदर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के मनसुख मंडाविया का मुकाबला कांग्रेस के ललितभाई वसोया से है. आणंद में भाजपा के मितेश रमेशभाई पटेल का मुकाबला कांग्रेस के अमितभाई चावड़ा से है, जबकि भावनगर में बीजेपी की निमू बांभणिया आम आदमी पार्टी के उमेश मकवाना को टक्कर दे रही हैं.