ETV Bharat / bharat

'मेरा वोट भारत के लिए' लोकतंत्र के महापर्व पर क्या बोले, नेता और देश की नामचीन हस्तियां - Lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024: देश की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं लोकतंत्र के इस महापर्व पर अलग-अलग दल के नेता, अभिनेता और अन्य चर्चित लोगों ने क्या कहा. आइये जानें...

1
1
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 2:34 PM IST

हैदराबाद: देश की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण का मतदान शुरू होते ही पीएम मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. सुबह से ही आम लोगों के साथ-साथ कई कद्दावर राजनेता भी मतदान करने पहुंचे. आइये जानते है लोकतंत्र के महापर्व के पहले चरण के मतदान को लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने क्या कुछ कहा. बता दें कि, सुबह से ही आम जनता के साथ-साथ दिग्गज नेता, अभिनेता और अन्य कई नामचीन हस्ती मतदान करने पहुंचे. जयपुर में राजस्थान के सीएम भजन लाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वोट डाला. दूसरी तरफ दक्षिण भारत की बात करें तो चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मतदान किया. वहीं मेघालय के सीएम कॉनराड के संगमा खुद वाहन चलाकर मतदान करने पहुंचे. योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार से मतदान किया.

वोट डालने के बाद क्या बोले बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'मेरा वोट भारत के लिए है... मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है. मैंने हमारे युवाओं के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए वोट किया है...मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत मतदान अवश्य होना चाहिए क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है...'

क्या बोले बीजेपी नेता निसिथ प्रमाणिक
केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि,टीएमसी लोगों को बूथ तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही है क्योंकि टीएमसी की आंखों में हार का डर दिख रहा है. लोग टीएमसी के गुंडों का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लोग हिंसा का जवाब अपने वोटों से जरूर देंगे...'

क्या बोले अनुराग ठाकुर
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र चुनाव में जा रहा है और हम सबसे पुराने लोकतंत्र भी हैं. हमारे पास दुनिया की सबसे युवा आबादी भी है और आज युवा पहली बार अपनी किस्मत का फैसला कर सकते हैं.

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह
कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने राजस्थान के अलवर ने कहा "मैं सभी लोगों से अपना वोट डालने का अनुरोध करता हूं. आपका वोट देश की दिशा तय करेगा. मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है... यह सरकार बेनकाब हो गई है. मैं कई राज्यों में गया हूं और लोग सरकार बदलने के मूड में हैं...उन्होंने अलवर में एक बार फिर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया है...'

क्या बोलीं कांग्रेस नेता पिया रॉय
पश्चिम बंगाल में कूच बिहार से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने कहा, ' ...हिंसा हो रही है...मैंने अपना वोट डाला. चुनाव आयोग उचित तरीके से काम नहीं कर रहा है...लोगों को धमकाया जा रहा है.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी और टीएमसी ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एक शांतिपूर्ण पार्टी है, ये लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही है.'

देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर आ रहे हैं. यह लोकतंत्र का त्योहार है और इस त्योहार में भागीदारी सुनिश्चित करना सभी के लिए जरूरी है...'

तेमजेन इम्ना अलोंग
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने कहा कि, 'आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए'

सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा 'पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है और जो मैं देख रहा हूं उसके आधार पर मुझे लगता है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर होगा और जून में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा.मैं बस इतना कह सकता हूं कि राजस्थान में हमें बीजेपी और भारत गठबंधन की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी जो देश में 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी. हमारे देश के मतदाता बहुत बुद्धिमान हैं और जिन जगहों पर बीजेपी सीधे तौर पर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रही है वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बेहतर होगा...'

नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि, 'हम देश के सबसे बड़े त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं...नागपुर में मैं मतदाताओं से विशेष रूप से अपील करूंगा कि यहां तापमान अधिक है इसलिए उन्हें जल्दी आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. पिछली बार 54 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार हमारा संकल्प मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत तक ले जाने का है. मैं यह चुनाव निश्चित रूप से बहुत बड़े अंतर से जीतूंगा.'

हैदराबाद: देश की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण का मतदान शुरू होते ही पीएम मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. सुबह से ही आम लोगों के साथ-साथ कई कद्दावर राजनेता भी मतदान करने पहुंचे. आइये जानते है लोकतंत्र के महापर्व के पहले चरण के मतदान को लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने क्या कुछ कहा. बता दें कि, सुबह से ही आम जनता के साथ-साथ दिग्गज नेता, अभिनेता और अन्य कई नामचीन हस्ती मतदान करने पहुंचे. जयपुर में राजस्थान के सीएम भजन लाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वोट डाला. दूसरी तरफ दक्षिण भारत की बात करें तो चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मतदान किया. वहीं मेघालय के सीएम कॉनराड के संगमा खुद वाहन चलाकर मतदान करने पहुंचे. योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार से मतदान किया.

वोट डालने के बाद क्या बोले बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'मेरा वोट भारत के लिए है... मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है. मैंने हमारे युवाओं के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए वोट किया है...मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत मतदान अवश्य होना चाहिए क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है...'

क्या बोले बीजेपी नेता निसिथ प्रमाणिक
केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि,टीएमसी लोगों को बूथ तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही है क्योंकि टीएमसी की आंखों में हार का डर दिख रहा है. लोग टीएमसी के गुंडों का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लोग हिंसा का जवाब अपने वोटों से जरूर देंगे...'

क्या बोले अनुराग ठाकुर
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र चुनाव में जा रहा है और हम सबसे पुराने लोकतंत्र भी हैं. हमारे पास दुनिया की सबसे युवा आबादी भी है और आज युवा पहली बार अपनी किस्मत का फैसला कर सकते हैं.

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह
कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने राजस्थान के अलवर ने कहा "मैं सभी लोगों से अपना वोट डालने का अनुरोध करता हूं. आपका वोट देश की दिशा तय करेगा. मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है... यह सरकार बेनकाब हो गई है. मैं कई राज्यों में गया हूं और लोग सरकार बदलने के मूड में हैं...उन्होंने अलवर में एक बार फिर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया है...'

क्या बोलीं कांग्रेस नेता पिया रॉय
पश्चिम बंगाल में कूच बिहार से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने कहा, ' ...हिंसा हो रही है...मैंने अपना वोट डाला. चुनाव आयोग उचित तरीके से काम नहीं कर रहा है...लोगों को धमकाया जा रहा है.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी और टीएमसी ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एक शांतिपूर्ण पार्टी है, ये लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही है.'

देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर आ रहे हैं. यह लोकतंत्र का त्योहार है और इस त्योहार में भागीदारी सुनिश्चित करना सभी के लिए जरूरी है...'

तेमजेन इम्ना अलोंग
नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने कहा कि, 'आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए'

सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा 'पूरे देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है और जो मैं देख रहा हूं उसके आधार पर मुझे लगता है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर होगा और जून में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा.मैं बस इतना कह सकता हूं कि राजस्थान में हमें बीजेपी और भारत गठबंधन की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी जो देश में 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी. हमारे देश के मतदाता बहुत बुद्धिमान हैं और जिन जगहों पर बीजेपी सीधे तौर पर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रही है वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बेहतर होगा...'

नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि, 'हम देश के सबसे बड़े त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं...नागपुर में मैं मतदाताओं से विशेष रूप से अपील करूंगा कि यहां तापमान अधिक है इसलिए उन्हें जल्दी आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. पिछली बार 54 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार हमारा संकल्प मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत तक ले जाने का है. मैं यह चुनाव निश्चित रूप से बहुत बड़े अंतर से जीतूंगा.'

Last Updated : Apr 19, 2024, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.