ETV Bharat / bharat

चुनाव रिजल्ट के अगले ही दिन कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं, बोलीं- अब दो 8500 रुपये खटाखट खटाखट... - Congress promise of 8500 rupees - CONGRESS PROMISE OF 8500 RUPEES

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो हर साल हर महिला के अकाउंट में ₹100000 देंगे.

लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं.
लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 6:13 PM IST

लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो हर साल हर महिला के अकाउंट में ₹100000 देंगे. हर माह खटाखट खटाखट खटाखट साढ़े आठ हजार रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर होंगे. अब जबकि चुनावी नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर महिलाओं की भीड़ फॉर्म जमा करने के लिए जुटने लगी है. महिलाएं कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर पहुंच रही हैं. यहां पर गारंटी कार्ड में एक छोटा सा फॉर्म है, जो भरकर जमा करने की बात कही गई है.

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हर चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने न्याय पत्र में महिलाओं से यह वादा किया कि वह महीने की हर एक तारीख को साढ़े आठ हजार रुपए उनके अकाउंट में भेजेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर न्याय पत्र और फॉर्म भी वितरित किए थे. अब कांग्रेस पार्टी की जीत हुई तो फिर बड़ी संख्या में कांग्रेस मुख्यालय पर फॉर्म जमा करने के लिए महिलाएं पहुंचने लगीं.

हालांकि राहुल गांधी ने कहा था कि जब हमारी सरकार केंद्र में बनेगी तो पैसे भेजेंगे लेकिन महिलाओं को उम्मीद है कि अब सरकार बनेगी ही, इसलिए फॉर्म जमा कर दिया जाए तो कांग्रेस मुख्यालय पर महिलाएं फॉर्म जमा करने जुट रही हैं. कांग्रेस मुख्यालय पर फॉर्म जमा करने के लिए आ रहीं इन महिलाओं से "ईटीवी भारत संवाददाता" ने बातचीत की. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी फार्म जमा हो रहे हैं या नहीं, इसके बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में राहुल बोले- आपके एकाउंट में हर महीने आएंगे 8500 खटाखट-खटाखट, अखिलेश का तंज- सुतली बम भी नहीं बना सकी मोदी सरकार - Rahul And Akhilesh In Varanasi

लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो हर साल हर महिला के अकाउंट में ₹100000 देंगे. हर माह खटाखट खटाखट खटाखट साढ़े आठ हजार रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर होंगे. अब जबकि चुनावी नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर महिलाओं की भीड़ फॉर्म जमा करने के लिए जुटने लगी है. महिलाएं कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर पहुंच रही हैं. यहां पर गारंटी कार्ड में एक छोटा सा फॉर्म है, जो भरकर जमा करने की बात कही गई है.

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हर चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने न्याय पत्र में महिलाओं से यह वादा किया कि वह महीने की हर एक तारीख को साढ़े आठ हजार रुपए उनके अकाउंट में भेजेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर न्याय पत्र और फॉर्म भी वितरित किए थे. अब कांग्रेस पार्टी की जीत हुई तो फिर बड़ी संख्या में कांग्रेस मुख्यालय पर फॉर्म जमा करने के लिए महिलाएं पहुंचने लगीं.

हालांकि राहुल गांधी ने कहा था कि जब हमारी सरकार केंद्र में बनेगी तो पैसे भेजेंगे लेकिन महिलाओं को उम्मीद है कि अब सरकार बनेगी ही, इसलिए फॉर्म जमा कर दिया जाए तो कांग्रेस मुख्यालय पर महिलाएं फॉर्म जमा करने जुट रही हैं. कांग्रेस मुख्यालय पर फॉर्म जमा करने के लिए आ रहीं इन महिलाओं से "ईटीवी भारत संवाददाता" ने बातचीत की. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी फार्म जमा हो रहे हैं या नहीं, इसके बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में राहुल बोले- आपके एकाउंट में हर महीने आएंगे 8500 खटाखट-खटाखट, अखिलेश का तंज- सुतली बम भी नहीं बना सकी मोदी सरकार - Rahul And Akhilesh In Varanasi

Last Updated : Jun 5, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.