चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं. वहीं, उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसी के चलते राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी उनकी मुहिम में उनका साथ दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंचे हैं. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शनिवार को पंजाब आ सकते हैं. इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते नजर आ सकते हैं.
औजला के पक्ष में राहुल गांधी का चुनाव प्रचार सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी कल अमृतसर का दौरा कर सकते हैं, जहां वह लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद और मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे. हालांकि पंजाब कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक पंजाब कांग्रेस की ओर से अमृतसर के अजनाला रोड पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके चलते सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस रैली में शामिल होने के लिए कहा गया है. साथ ही रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जुटने का निर्देश दिया गया है.
इतना तो तय है कि इन चुनावों में प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 मई को पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं, वहीं बसपा अध्यक्ष कुमारी मायावती भी 24 मई यानी आज पंजाब के दौरे पर हैं. अब कांग्रेस भी इस रेस में आगे बढ़ रही है.
पढ़ें: छठे चरण में प. बंगाल के आदिवासी बेल्ट में होगा मतदान, TMC के लिए हो सकती है दिक्कत