पटना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए हैं. राहुल गांधी ने आज पटना साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के लिए वोट मांगा. उन्होंने खुसरूपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि तेजस्वी को जेल में डालेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया.
'चमचों का इंटरव्यू देखा है'- राहुल गांधी: राहुल गांधी ने कहा कि आपने नरेंद्र मोदी के चमचों वाला इंटरव्यू देखा है, जिसमें चार लोग उनका इंटरव्यू लेते हैं. पेपर लीक जैसा मामला देखने को मिलता है. जिसमें पहले ही क्वेश्चन प्रधानमंत्री को दे देते हैं. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इंटरव्यू में कहते हैं कि उन्हें परमात्मा ने भेजा है. उन्हीं के आदेश पर में कोई निर्णय लेता हूं.
"मोदी जी को लंबे-लंबे भाषण देना बंद कर देना चाहिए. देश को बांटने की कोशिश नहीं करना चाहिए. बिहार के लोगों को उन्होंने कितना रोजगार दिया यह यहां के लोगों को बताना चाहिए. आपने दो करोड़ साल में नौकरी देने का वादा किया था लेकिन एक भी नौकरी नहीं दी. नौकरी के लिए पहले अनेक अवसर थे लेकिन नोटबंदी और जीएसटी लागू करके उन्होंने नौकरी का रास्ता बंद कर दिया."- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
'सरकार बनी तो फाड़ देंगे अग्निवीर योजना': राहुल गांधी ने अग्नि वीर योजना को लेकर भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सेना में भी नौकरी देने का रास्ता बंद कर दिया. 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सबसे पहले अग्निवीर योजना को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंकेंगे. अग्निवीर योजना के तहत नौकरी करने वाले सेना के जवानों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है. उनको कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. हमारी सरकार बनेगी तो पहले जिस तरीके से सेवा में भर्ती होती थी परमानेंट नौकरी और परमानेंट पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे.
'संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी': राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. यह लोग संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहते हैं. जिस संविधान को बाबासाहेब अंबेडकर और नेहरू जी ने मिलकर बनाया था उसको यह लोग खत्म करना चाहते हैं लेकिन हम लोग जब तक हैं इसको बदलने नहीं देंगे. संविधान बनने से पहले दलितों पिछड़ों आदिवासियों को कोई हक नहीं था. लोगों को जो भी हक मिला इसी संविधान के वजह से मिला.
महिलाओं से इंडिया गठबंधन का वादा: वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कमर दर्द के कारण बैठकर चुनावी सभा को संबोधित किया और कहा कि बिहार में गरीबों की लिस्ट बनेगी जिसमें आदिवासियों का परिवार दलितों का परिवार वंचितों का परिवार गरीब सवर्णो का परिवार शामिल होगा. हर परिवार से एक महिला का चुनाव होगा और हर महीने 8500 इस महिला के अकाउंट में डाला जाएगा. हर महीने की 5 तारीख को इन महिलाओं के बैंक अकाउंट में 8500 खटाखट खटाखट डालेंगे.
"हाथ के निशान पर बटन दबाकर संविधान को बचाने का आप लोग काम करें. प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार का लोग बैठ करके उनका भाषण नहीं सुनना चाहता क्या बात करते हैं. मंदिर मस्जिद मछली मटन मुजरा की बात करते हैं. इनसे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री और कोई नहीं है."-तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद रहे. साथ ही विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी उनके साथ मौजूद थे. इसके अलावे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भी चुनावी सभा में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- 'दिल्ली से बिहार आ रहे हैं भ्रष्टाचारियों के सरदार', राहुल गांधी पर सम्राट चौधरी का तंज - Samrat Choudhary