चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख करीब आ गई है और हर दिन राजनीतिक दल के नेता दल बदल रहे हैं. इसी सिलसिले में आज एक खबर सामने आई थी कि आम आदमी पार्टी पंजाब के सांसद जालंधर से सुशील कुमार रिंकू और जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हांलाकि अब इन अफवाहों पर विराम लग चुका हैं.
एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए सांसद सुशील कुमार रिंकू ने साफ कर दिया है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और उनकी निष्ठा और वफादारी हमेशा आम आदमी पार्टी के साथ रहेगी. इसी तरह अंगुरल ने लाइव होकर एक विडियों के जरिए कहा कि ये महज अफवाहें हैं इनपर ध्यान न दें.
भाजपा में जाने की खबरों का खड़न करते हुए सुशील कुमार रिंकू कहते हैे कि वह अपने परिवार के साथ पूजा के लिए अयोध्या आये हैं. खबरों के जरिए उन्हें यह भी पता चला कि उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. रिंकू ने कहा कि वह अपनी पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और कोई पार्टी नहीं बदल रहें.
जबकि जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने लाइव आकर कहा कि वो अभी फिलहाल दिल्ली में हैं और किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होनें कहा कि बीजेपी में शामिल होने की बातें महज अफवाह हैं. अंगुराल ने आगे कहा कि उनकी वफादारी आम आदमी पार्टी के साथ है और वह भविष्य में किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे. उन्होनें कहा वह दिल्ली में हैं और आज शाम तक ट्रेन से जालंधर पहुंचेंगे.
आपको बता दें आम आदमी पार्टी के जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू हैं और पार्टी ने एक बार फिर जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू को मैदान में उतारा है. मालूम हो हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व विधायक, मौजूदा सांसद और विधायक भी पार्टी छोड़ चुके हैं. फतेहगढ़ साहिब के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जेपी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
वहीं, सांसद प्रणीत कौर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इसके अलावा विधायक राज कुमार चैबेवाल कल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक राजकुमार चैबेवाल को लोकसभा टिकट देने की भी चर्चा चल रही है. पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जेपी 9 मार्च को आप में शामिल हुए और 14 मार्च को उन्हें फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा टिकट मिला हैं.
हालिया खबरों से आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और आम आदमी पार्टी ने अपने पांच मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में उतारा है. जिसमें लालजीत भुल्लर खडूर साहिब से, बठिंडा से गुरुमीत सिंह खुदियां, पटियाला से डॉक्टर बलबिर सिंह, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और अमृतसर से कुलदीप धालीवाल का नाम शामिल है.
आपको बता दें सुबह उड़ती हुई खबर आई थी कि आप के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सुत्रों के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनका पार्टी में स्वागत कर सकते हैं.