जौनपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जिले के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है. ऐसा पीएम जो सरकार चलाए, जिस पर कोई रौब न जमा सके. जब आप जौनपुर से कृपा शंकर को वोट देते हैं, मछली शहर से बीपी सरोज को वोट देते हैं तो मजबूत सरकार बनाते हैं. आप का वोट सीधे मोदी के खाते में जाता है.
पीएम ने कहा कि दमदार सरकार कैसे काम करती है, यह आपने देखा है. अयोध्या में आप देख रहे हैं कि पहले लोग विकास की बातें करते थे. अब देश-दुनिया में अयोध्या की भी चर्चा होती है. जनसभा में मुझे चारों ओर माताएं बहनें दिख रहीं हैं. वे इस लोकतंत्र के उत्सव को मना रहीं हैं. आपका ये आशीर्वाद मेरे लिए बड़ी शक्ति बनेगी.
पीएम ने कहा कि विकसित भारत का इंजन पूर्वांचल होगा. जब एक्सप्रेस-वे और काशी का हवाई अड्डा बनाता हूं तो यहां के लोगों को लाभ होता है. ये क्षेत्र खेल और शिक्षा का मजबूत हब बन रहा है. आने वाले 5 सालों में मोदी-योगी पूर्वांचल की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदलने वाले हैं. जौनपुर तो देश को आईएएस और आईपीएस देने वाला जिला है. पहले केंद्र सरकार की परीक्षाओं में इंटरव्यू होते थे. मोदी ने ये खत्म कर दिया ताकि युवाओं को परेशानी न हो.
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हमने बड़े फैसला लिया. मेडिकल की पढ़ाई पहले सिर्फ अंग्रेजी में होती थी, अगर आपका बच्चा अंग्रेजी स्कूल में पढ़ा है तभी वह आगे जा सकता है. गरीब मां बच्चे को अंग्रेजी पढ़ाने के पैसे कहां से लाएगी, क्या दलित का बेटा डॉक्टर नहीं बनेगा, इस वजह से तय कर लिया है कि डॉक्टर, इंजीनियर गांव की भाषा में पढ़कर भी बन सकेंगे. हिंदी में पढ़ाई और हिंदी में परीक्षा का रास्ता खोल दिया है. कांग्रेस इसका भी विरोध करती है.
विकसित भारत बनाना मेरा प्रण है. भाजपा युवाओं की आकांक्षाओं को समझती है. यह भाजपा है जिसने ओबीसी को आरक्षण दिया. देश में सपा-कांग्रेस का तुष्टीकरण मॉडल चलता था. सामाजिक न्याय पर दलित पिछड़ों के साथ छल हुआ है. सपा के शहजादे उनके चाचा राम मंदिर का मजाक बना रहे हैं. ये आर्टिकल 370 जो हमने हटाया, ये कहते हैं कि हम फिर से दीवार बना देंगे.
कर्नाटक में जितने भी मुसलमान थे सबको रातोंरात ओबीसी बना दिया. ये पूरा मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहते थे, मेरे जीते जी ये आरक्षण छीन पाएंगे क्या, जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं इस पर राजनीति नहीं करने दूंगा. ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं. अभी पिछले एक सप्ताह से मैं उनके हिडन एजेंडे का खुलासा करने लगा हूं, इससे उनकी एक्सरे मशीन खराब हो गई है.
हम आपका खेत-खलिहान छीनने देंगे क्या, आपका जो भी है वे आपके बच्चों को नहीं देने देंगे. ये कहते हैं कि मरने के बाद आधे से ज्यादा संपत्ति सरकार ले लेगी. ये सपा-कांग्रेस के खेल खतरनाक हैं. ये दक्षिण भारत में जाकर यूपी के लोगों को गालियां देते हैं. सपा-कांग्रेस के लोग चुप्पी साध लेते हैं.
जनसभा में पीएम मोदी ने एक बच्चे का स्केच देखकर प्रभावित हुए. उन्होंने बच्चे की तारीफ की. कहा कि यूपी में जमीन माफिया की योगी सरकार ने कमर तोड़ दी. मोदी ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की है. पहले सब कुछ पुरुषों के नाम पर होता था. अब महिलाओं के नाम घर और राशन कार्ड, जल का कनेक्शन हो रहा है.
पीएम ने कहा कि आप लोग मेरा एक काम करना. आप लोग परिवार जिनको गैस का कनेक्शन, आवास, शौचालय नहीं मिला है तो नाम लिखकर हमें भेज देना. सभी को 4 जून के बाद सब कुछ मिल जाएगा. मोदी ने एक और काम किया है बिजली बिल जीरो करने का. इतना ही नहीं आप बिजली पैदा भी करेंगे और बिजली बेच भी सकेंगे.
70 वर्ष से ज्यादा उम्र के बाद जिनके घर में बुजुर्ग हैं, उनकी जिम्मेदारी कमाने वाले बेटे या बेटी पर आ जाती है, अब ये चिंता मोदी सरकार की है. उनके इलाज की चिंता मोदी करेंगे. एक तरफ मोदी संतुष्टिकरण से सबको न्याय देने जुटी है तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन छुपकर हिंदू-मुसलमान करता आ रहा है.
500 साल के बाद राम मंदिर का निर्माण है. पूरा देश खुश है. सपा के शहजादे और उनके चाचा राममंदिर को बेकार कहते हैं. अपने वोट बैंक को साधने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. पीएम ने भोजपुरी में कहा कि ई बतावा हम यहां से जीत के लिए आश्वस्त होई कै जाई कि न, मछली शहर में कमल कै फूल खिली कि न. पीएम ने कहा कि जौनपुर के सब लोगन कै हमार प्रणाम. आपका ये आशीर्वाद ये दिखाता है कि इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जीतना मुश्किल है. 4 जून को इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के लंबे के शासन बाद संविधान की मूल भावना के साथ न्याय नहीं हो सका. पीएम मोदी ने संविधान की मूल भावना को लागू करने का काम किया है. बसपा और सपा की सरकारों ने परिवारवाद के आधार पर युवाओं को लड़ाने का काम किया है. सभी दल गठबंधन कर झूठ का जाल फैला रहे हैं. ये सीजनल हैं. ये चुनाव में इस प्रकार का भ्रम फैलाकर समाज को भ्रमित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले- CAA नहीं मिटा पाओगे, हजारों शरणार्थी अब मां भारती के बेटे कहलाएंगे