हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीसरी बार सत्ता में लौटती दिखाई दे रही है. इस बीच अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने रविवार को पीएम मोदी को भारत का बेस्ट नेता बताया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भगवान और भारत के लोगों ने चुना है.
मिलबेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'भारत के एग्जिट पोल पढ़ रही हूं. पीएम मोदी और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत निश्चित लग रही है. मैंने उनको लेकर लगातार सार्वजनिक रूप से जो भी कहा है वह एक सिद्ध फैक्स साबित होगा: नरेंद्र मोदी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. उन्हें भगवान और भारत के लोगों ने चुना है.
-
Reading the exit polls in India. A historic win for PM @narendramodi and the @BJP4India seems imminent. And what I have consistently stated publicly will be a proven fact: #PMModi is the best leader for #India. Chosen by God and the people of Bharat. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/JmCGaXbuZ7
— Mary Millben (@MaryMillben) June 1, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेना सम्मान
बता दें कि एक नेटिजन ने इच्छा जताई कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान गाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाए. इस पर मिलबेन ने जवाब दिया, 'आप बहुत दयालु हैं. मैं भारत, आपसे और यहां के लोगों से प्यार करती हूं. प्रधानमंत्री और बीजेपी से नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने या परफोर्म करने का निमंत्रण मिलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.'
क्या कहता है एग्जिट पोल?
सभी एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लोकसभा चुनावों में 350 से अधिक सीटें जीतता नजर आ रहा है. हालांकि, चुनाव के फाइनल नतीजे 4 जून को आएंगे. इसके अलावा, एग्जिट पोल में इंडिया ब्लॉक को 200 से कम सीटों पर जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए कम से कम 350 सीटें जीतेगा, लेकिन यह 400 सीटों के मील के पत्थर को पार करने में विफल रहेगा. हालांकि, इंडिया टुडे-माई एक्सिस इंडिया, इंडिया टीवी-सीएनएक्स और न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ने एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटों की भविष्यवाणी की है.
दूसरी ओर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियां 295 से अधिक सीटें जीतेंगी. उन्होंने कहा कि उनके पास भी एक सर्वे है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की पार्टी का अरुणाचल प्रदेश में धमाका, कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतीं