आजमगढ़ : पीएम मोदी आज यूपी में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. पीएम वाराणसी से विशेष विमान से यहां पहुंचे. पीएम मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल में पांचवीं बार आजमगढ़ पहुंचे. उनके साथ सीएम योगी समेत कई मंत्री भी मौजूद रहे.
निजामाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने राम-राम के साथ संबोधन शुरू किया. भोजपुरी लहजे में कहा कि सभी भैया-बहनों को पायलागी. कहा कि दो दिन पहले मैं वाराणसी में था, जिस तरह के वाराणसी के लोगों ने लोकतंत्र का उत्सव मनाया, वह देखने लायक था. सवाल काशी का नहीं है, हिंदुस्तान के हर कोने के कन्याकुमारी से कश्मीर तक, अटक से कटक तक यही उमंग है, यही उत्सव है. मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के हर अखबारों के पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र की खबरें छाई हुईं हैं.
मोदी का गांरटी का मतलब सीएए कानून : पीएम ने कहा कि दुनिया देख रही कि जनता का आशीर्वाद हमारे सभी साथियों पर हैं. हम जहां भी जाते हैं, हर जगह एक ही स्वर और एक ही नारा गूंज रहा है. फिर एक बार मोदी सरकार. आखिर दुनिया को यह विश्वास कैसे है. दुनिया ये जनसमर्थन देख रही है. आपका स्नेह देखकर दुनिया अचरज में है. मोदी की गारंटी का मतलब क्या है. इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है. कल ही इस कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम शुरू कर दिया है.
![पीएम मोदी ने जनसभा को संंबोधित किया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-05-2024/21481158_emage-81.jpg)
कांग्रेस ने शरणार्थियों पर किया जुल्म : पीएम ने कहा कि ये महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियों पर चढ़ जाते हैं लेकिन उन्हें याद नहीं करते हैं. 70 सालों में हजारों परिवार प्रताड़ना झेलकर अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए, अपनी परंपरा को बचाने के लिए भारत माता की कोख में आकर शरण ली. कांग्रेस से इनकी सुधि नहीं ली. इन पर वहां तो जुल्म हुआ ही हुआ वोट बैंक की राजनीति में डूबी यहां की कांग्रेस की सरकार ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
श्रीनगर को लोगों ने वोटिंग कर किया गर्व : पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस जैसे दलों ने दंगों में देश को झोंकने का कार्य किया है. क्या इस देश में कोई माई का लाल है जो सीएए को खत्म कर दे. हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर इन्होंने सेकुलिरज्म का चोला पहन रखा है. पीएम ने कहा कि मोदी की एक और गारंटी आज कश्मीर में भी दिख रही है. पिछले पांच से छह दशकों में कश्मीर हर दलों के चुनाव का मुद्दा हुआ करता था. सवाल मोदी का नहीं है जिस प्रकार श्रीनगर में चौथे चरण का मतदान हुआ, वे गर्व कर रहे थे कि वे हिंदुस्तान की सरकार बनाने जा रहे हैं.
370 हटाकर कोई भी राजनीति नहीं कर पाएगा : पीएम ने कहा कि उनका ये उत्साह साफ दिखाता है कि कोई भी 370 हटाकर राजनीति नहीं कर पाएगा. लोग पत्थरबाजी को लेकर दहशत में थे. पहले वहां मतदान करने वालों पर मौत की मुसीबत आ जाती थी, इस बार श्रीनगर में रिकॉर्ड टूट गया. आप याद करिए 10 साल पहले एक सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा राम भरोसे थी. आजमगढ़ की तो पहचान ही बदल दी गई थी. देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था, तब सपा की सरकार आजमगढ़ की प्रतिष्ठा के लिए कुछ नहीं करती थी. तब सपा से शहजादे आतंकियों का समर्थन करते थे.
झूठ का सामान बेच रहा विपक्ष : पीएम ने कहा कि इन लोगों का आज भी ऐसा रवैया है. दल दो हैं, लेकिन दुकान एक है. ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टीकरण का सामान बेचते हैं. ये लोग आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहते थे. ये इंडी गठबंधन वाले आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा आपसे छीनकर वोट बैंक को देना चाहते हैं. बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा के संरक्षण के लिए हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है.
![पीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-05-2024/21481158_emage-80.jpg)
पीएम मोदी ने लिया एक और बड़ा फैसला : पीएम ने कहा कि कांग्रेस से शहजादे ने राम मंदिर को गालियां देनी की कसम खा रखी है. यहां हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची हैं. रसोई गैस सिलेंडर, राशन वितरण आदि की सुविधा मिल रही है. अभी मोदी ने एक और फैसला लिया है. 70 साल के बाद परिवार के सदस्यों को छोटी-मोटी बीमारी होती है, लेकिन अगर दवाई का बोझ आ जाए तो यह समस्या होती है बच्चों की परवरिश करें या बुजुर्गों की देखभाल करें. अब यह चिंता आपका बेटा करेगा.
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का किया जिक्र : पीएम ने कहा कि 70 साल के बाद परिवार का कोई भी सदस्य होगा, उसके इलाज की पूरी जिम्मेदारी मोदी की है. मुफ्त इलाज मिलेगा. मोदी ने एक और योजना शुरू की है. इसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है, बिजली इस्तेमाल करने वाला हीरो बन जाएगा. यह योजना चालू कर दी गई है. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना. मोदी आपको 75 हजार रुपये देंगे. उसमें आप घर पर सोलर पैनल लगाएंगे, जो सोलर की बिजली होगी वह यूज करेंगे, ज्यादा बिजली सरकार खरीद लेगी. आप बिजली बेचकर कमाई करना शुरू कर देंगे.
योगी ने दंगाइयों का सफाया कराया : पीएम ने कहा कि आज भाजपा सरकार में यूपी का तेज विकास हो रहा है. एयरपोर्ट बना है, किसान विकास के कार्य हो रहे हैं. यूपी के शहजादे को इससे परेशानी हो रही है. आपने सपा सरकार का गुंडाराज देखा है, माताएं शाम के बाद घर से नहीं निकल पाती थी. आज भाजपा सरकार में यूपी इन सारी संकटों से बाहर निकल आया है. योगी जी ने यहां दंगाइयों, माफिया का सफाई अभियान चलाया. मुबारकपुर का साड़ी उद्योग, ऐसे हर उत्पाद को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.
टूटना चाहिए पोलिंग का रिकॉर्ड : पीएम ने कहा कि अब उनका हाल देखिए मैं अभी द्वारका नगरी में दर्शन के लिए पहुंचा था. कांग्रेस के नेता इसका भी मजाक उड़ा रहे थे. यदुवंशी का महत्व जनता जानती है. नीलम को बहुमत से संसद भेजना है. निरहुआ कै तप और तपस्या आप लोगन के सामने हैं. आप निरहुआ को रिकॉर्ड मतों से जिताना. मेरा एक और काम करना, हर पोलिंग बूथ पर वोटिंग का रिकॉर्ड टूटना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाना, कहना कि अपने मोदी जी से आए थे. परिवार को राम-राम राम कहा है. इसके बाद पीएम ने भारत माता की जय के साथ संबोधन समाप्त किया.
![जनसभा स्थल पर मौजूद भीड़.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-05-2024/21481158_emage-2.jpg)
सीएम योगी बोले-आजमगढ़ को बदनाम किया जाता था : इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर मौजूद अतिथियों और जनता का अभिवादन किया. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का यहां की जनता का मार्गदर्शन प्राप्त होने जा रहा है. आज से 10 साल पहले का भारत विश्वास के संकट से जूझ रहा था. विकास कार्य कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी थी. कहीं भी देश-दुनिया में आतंकी घटना घटित होती थी तो उसके तार आजमगढ़ से जोड़कर उसे बदनाम किया जाता था.
अब देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. आजमगढ़ में फोरलेन की कनेक्टीविटी दी गई. पहले आजमगढ़ के नाम पर लोग चौंकते थे. पीएम मोदी के ओडीओपी के जरिए जिले के अलग पहचान मिली है. पूरे देश के अंदर से पीएम मोदी के लिए आवाज आ रही है. जो राम को लाए हैं. 500 वर्षों का इंतजार समाप्त कर पीएम ने रामलला को मंदिर में स्थापित कर दिया है. इसके बाद सीएम ने जय-जय श्रीराम बोलकर अपनी बात समाप्त की.
10 मार्च को भी आए थे पीएम : इससे पहले पीएम मोदी 10 मार्च को जिले में आए थे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट की सौगात दी थी. इस दौरान उन्होंने भोजपुरिया अंदाज में लोगों को जुड़ने की पूरी कोशिश की थी. वहीं पीएम मोदी का आजमगढ़ में यह पांचवां दौरा था. अपने 10 साल के कार्यकाल में पीएम पांचवी बार जिले में पहुंचे. इससे पहले पीएम साल 2014, 2018, 2019 और बीते 10 मार्च को जिले में आए थे.
मंच पर थी 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था : आजमगढ़ से साल 2022 के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ यहां से उम्मीदवार रहे थे. इसमें उन्होंने जीत भी दर्ज की थी. उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराया था. भाजपा इस सीट को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती है. यह वजह है कि पीएम मोदी यहां फिर से जनसभा की. मंच पर 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.
लालगंज लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर और आजमगढ़ से प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ भी मौजूद रहे. आईजी अखिलेश कुमार ने कहा कि जनसभा स्थल के हर टेंट में अग्निरोधक यंत्र लगाए गए थे. आसपास के सभी पीएचसी केंद्रों को 24 घंटे के लिए खोला गया. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की पूरी कमान एडीजी जोन गोरखपुर के हाथ में रही. जनसभा स्थल पर चार हेलीपैड तैयार किए गए थे. मंच पर रहने वाले सभी लोगों आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया.
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल की सभी सीटों पर इंडी गठबंधन की निगाह, बनाई खास रणनीति, नेताओं ने झोंकी ताकत