नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने बनगांव (एससी) सीट से प्रदीप बिस्वास को चुनाव मैदान में उतारा है. उलूबेरिया सीट से अजहर मोल्लिक को उम्मीदवार बनाया है. जबकि घाटल लोकसभा सीट से कांग्रेस डॉ पपिया चक्रबर्ती पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की भगबानगोला विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने अंजू बेगम को टिकट दिया है.
इस तरह कांग्रेस अब तक बंगाल की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने बहरामपुर से मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी पर फिर से भरोसा जताया है. इस बार चौधरी का मुकाबला टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान से होगा. कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक देशभर में 200 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है.
विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने के बाद बावजूद सत्तारूढ़ टीएमसी बंगाल की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और वाम दलों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दोनों दल अपने-अपने उम्मीदवार भी उतार रहे हैं.
भाजपा इस बार बंगाल में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है और अब तक राज्य की कुल 42 सीटों में से 41 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने घाटल से हिरण्मय चट्टोपाध्याय, विष्णुपुर से सौमित्र खान, बैरकपुर से अर्जुन सिंह, तमलुक से अभिजीत गंगोपाध्याय, हुगली से लॉकेट चटर्जी, बालुरघाट से सुकांत मजूमदार और जादवपुर से अनिर्बान गांगुली को चुनाम मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस संघवाद के लिए प्रतिबद्ध है, प्रमुख राज्यों में शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने का वादा