गोमती : पहली बार त्रिपुरा में नए बसे ब्रू मतदाताओं ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान किया था. ब्रू प्रवासी जो 2020 तक उत्तरी त्रिपुरा जिले के छह राहत शिविरों में रह रहे थे. उन्हें अब राज्य भर में 12 स्थानों पर स्थायी ठिकाना मिल गया है. त्रिपुरा में दूसरे चरण के मतदान के लिए सुबह से ही ब्रू समुदाय के पात्र मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे.
त्रिपुरा में नए बसे ब्रू मतदाताओं ने वोटिंग की
गोमती जिले के अंतर्गत तीर्थमुख क्षेत्र के गोएनांग पारा मतदान केंद्र पर सैकड़ों ब्रू मतदाताओं ने वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, ब्रू समुदाय के एक मतदाता ने कहा कि इससे पहले उन्होंने कभी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं किया. उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के बाद खुशी जताई. बता दें कि, इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 609 है. वहीं, दूसरे चरण के मतदान के दौरान त्रिपुरा के धलाई जिले के एक दूरदराज इलाके में रहने वाले लोगों ने नाव की सहायता से पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
चुनाव आयोग ने शेयर की तस्वीरें
चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वोट डालने के लिए नावों से आ रहे लोगों की तस्वीरें पोस्ट कीं. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिपुरा के आंकड़ों के अनुसार, कुल पात्र ब्रू मतदाताओं की संख्या 17,524 है. उनमें से 16,300 मतदाता पूर्वी त्रिपुरा की मतदाता सूची में नामांकित हैं, जबकि बाकी अन्य ने 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में मतदान किया था. बता दें कि, त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.