ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- हमारे लिए जनता जनार्दन, लेकिन कांग्रेस के लिए 'परिवार' ही सबकुछ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajnath Singh in Bikaner, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बीकानेर के कोलायत में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों की तारीफ में कसीदे पढ़ें. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक देश एक चुनाव पर भी अपनी राय रखी.

RAJNATH SINGH IN BIKANER
बीकानेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 3:54 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीकानेर में

बीकानेर. "देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है और देश ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही जनार्दन है जबकि हमारे लिए जनता जनार्दन है." रविवार को भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में बीकानेर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले 10 सालों में मोदी सरकार में हुए कामकाज की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले सालों में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस सरकार के समय केवल घोटालों की चर्चा होती थी. 2G घोटाले में मंत्री तक जेल गए. उनके समय में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होता था लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, भ्रष्टाचार बंद हो गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थियों को सीधे खाते में पैसा देने के लिए बैंक खाता खोलने का जो काम किया, वह अपने आप में बड़ा काम है.

Defense Minister Rajnath Singh in Bikaner
एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हुआ स्वागत

राजीव गांधी का नाम लेकर कही ये बड़ी बात : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि खुद उन्होंने भी इस बात को माना था कि जब केंद्र से ₹1 जारी होता है तो वह लाभार्थी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता है. हालांकि राजनाथ सिंह ने मंच से यह स्पष्ट किया था कि प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था होता है. चाहे प्रधानमंत्री विपक्ष से हो लेकिन वह देश का प्रधानमंत्री होता है. इसलिए वह किसी भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कभी भी कोई निंदा की बात नहीं करते हैं लेकिन खुद राजीव गांधी ने जो बात कही है, केवल उसको कह कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : धौलपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक शोभारानी कुशवाहा के परिजन थामेंगे भाजपा का दामन - Loksabha Election 2024

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने को बताया गलत : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब मैं गृहमंत्री था उस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और पूरे देश और दुनिया ने इस बात को माना था लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दल हमारे सेना के शौर्य पर प्रश्न चिह्न लगा रहे थे. बिना वजह ही देश की जनता को गुमराह करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं.

बेरोजगारी व गरीबी से मुक्ति : देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की बात कहते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश की दुनिया में किस तरह की हैसियत थी, यह सबको पता है. आज अर्थव्यवस्था के मामले में हमारा देश दुनिया में पांचवें नंबर पर है. दुनिया की नामचीन वित्तीय संस्थाएं भी यह बात कह चुकी है कि 2 से 3 साल में दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी.

इसे भी पढ़ें : केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- पेपरलीक प्रकरण में कार्रवाई के नाम पर मौन रही गहलोत सरकार

राजस्थान में सुधरी कानून व्यवस्था : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में 4 महीने में ही कानून व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव हुआ है. मुझे जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य और देश की सुधार की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम है कि समाज में अपराध मुक्त व्यवस्था होनी चाहिए.

एक देश एक चुनाव की वकालत : मंच से राजनाथ सिंह ने देश में एक देश एक चुनाव की वकालत करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है और निश्चित रूप से देश में एक वक्त में ही सभी चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें भी विपक्ष कमियां बता रहे हैं.

अर्जुन राम मेघवाल की तारीफ : केंद्रीय कानून और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें चौथी बार यहां से उम्मीदवार बनाया है और संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर अर्जुन राम मेघवाल ने बहुत अच्छा काम किया है तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विपक्ष को किसी मुद्दे पर मना लेने की कला अर्जुन मेघवाल में है.

इसे भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की टिफिन बैठक, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर किया भोजन - diya kumar in tiffin meeting

भाटी की मौजूदगी पर ये बोले : कोलायत में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की मंच पर मौजूदगी पर राजनाथ सिंह काफी खुश नजर आए और अपने संबोधन की शुरुआत देवी सिंह भाटी के मंच पर मौजूदगी से करते हुए कहा कि वह पिछली बार भी कोलायत आए थे और इस बार उन्हें जो देखने को मिला वह उनके दिल को सुकून देने वाला है. क्योंकि देवी सिंह भाटी से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं. जब वो दूर चले गए थे तब मुझे पीड़ा हुई थी, लेकिन आज मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि वे हमारे साथ इस मंच पर हैं. राजनाथ सिंह ने भाटी के पौत्र और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह की भी अच्छे वक्ता के रूप में तारीफ की.

दरअसल, श्री कोलायत में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का प्रभाव है और विधानसभा चुनाव से पहले अर्जुन मेघवाल और देवी सिंह भाटी की अदावत थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच की अदावत की बर्फ पिघली. जातीय समीकरण को देखते हुए मतदाताओं को साधने का प्रयास करने की दिशा में ही कोलायत में राजनाथ सिंह की सभा कराई गई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीकानेर में

बीकानेर. "देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है और देश ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही जनार्दन है जबकि हमारे लिए जनता जनार्दन है." रविवार को भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में बीकानेर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले 10 सालों में मोदी सरकार में हुए कामकाज की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले सालों में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस सरकार के समय केवल घोटालों की चर्चा होती थी. 2G घोटाले में मंत्री तक जेल गए. उनके समय में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होता था लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, भ्रष्टाचार बंद हो गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थियों को सीधे खाते में पैसा देने के लिए बैंक खाता खोलने का जो काम किया, वह अपने आप में बड़ा काम है.

Defense Minister Rajnath Singh in Bikaner
एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हुआ स्वागत

राजीव गांधी का नाम लेकर कही ये बड़ी बात : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि खुद उन्होंने भी इस बात को माना था कि जब केंद्र से ₹1 जारी होता है तो वह लाभार्थी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता है. हालांकि राजनाथ सिंह ने मंच से यह स्पष्ट किया था कि प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था होता है. चाहे प्रधानमंत्री विपक्ष से हो लेकिन वह देश का प्रधानमंत्री होता है. इसलिए वह किसी भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कभी भी कोई निंदा की बात नहीं करते हैं लेकिन खुद राजीव गांधी ने जो बात कही है, केवल उसको कह कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : धौलपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक शोभारानी कुशवाहा के परिजन थामेंगे भाजपा का दामन - Loksabha Election 2024

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने को बताया गलत : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब मैं गृहमंत्री था उस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और पूरे देश और दुनिया ने इस बात को माना था लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दल हमारे सेना के शौर्य पर प्रश्न चिह्न लगा रहे थे. बिना वजह ही देश की जनता को गुमराह करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं.

बेरोजगारी व गरीबी से मुक्ति : देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की बात कहते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश की दुनिया में किस तरह की हैसियत थी, यह सबको पता है. आज अर्थव्यवस्था के मामले में हमारा देश दुनिया में पांचवें नंबर पर है. दुनिया की नामचीन वित्तीय संस्थाएं भी यह बात कह चुकी है कि 2 से 3 साल में दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी.

इसे भी पढ़ें : केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- पेपरलीक प्रकरण में कार्रवाई के नाम पर मौन रही गहलोत सरकार

राजस्थान में सुधरी कानून व्यवस्था : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में 4 महीने में ही कानून व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव हुआ है. मुझे जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य और देश की सुधार की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम है कि समाज में अपराध मुक्त व्यवस्था होनी चाहिए.

एक देश एक चुनाव की वकालत : मंच से राजनाथ सिंह ने देश में एक देश एक चुनाव की वकालत करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है और निश्चित रूप से देश में एक वक्त में ही सभी चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें भी विपक्ष कमियां बता रहे हैं.

अर्जुन राम मेघवाल की तारीफ : केंद्रीय कानून और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें चौथी बार यहां से उम्मीदवार बनाया है और संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर अर्जुन राम मेघवाल ने बहुत अच्छा काम किया है तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विपक्ष को किसी मुद्दे पर मना लेने की कला अर्जुन मेघवाल में है.

इसे भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की टिफिन बैठक, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर किया भोजन - diya kumar in tiffin meeting

भाटी की मौजूदगी पर ये बोले : कोलायत में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की मंच पर मौजूदगी पर राजनाथ सिंह काफी खुश नजर आए और अपने संबोधन की शुरुआत देवी सिंह भाटी के मंच पर मौजूदगी से करते हुए कहा कि वह पिछली बार भी कोलायत आए थे और इस बार उन्हें जो देखने को मिला वह उनके दिल को सुकून देने वाला है. क्योंकि देवी सिंह भाटी से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं. जब वो दूर चले गए थे तब मुझे पीड़ा हुई थी, लेकिन आज मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि वे हमारे साथ इस मंच पर हैं. राजनाथ सिंह ने भाटी के पौत्र और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह की भी अच्छे वक्ता के रूप में तारीफ की.

दरअसल, श्री कोलायत में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का प्रभाव है और विधानसभा चुनाव से पहले अर्जुन मेघवाल और देवी सिंह भाटी की अदावत थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच की अदावत की बर्फ पिघली. जातीय समीकरण को देखते हुए मतदाताओं को साधने का प्रयास करने की दिशा में ही कोलायत में राजनाथ सिंह की सभा कराई गई.

Last Updated : Apr 7, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.